माइलेज बढ़ाने के ये 4 टिप्स हैं बेहद असरदार, पूरे 20 फीसद तक कर सकते हैं पेट्रोल की बचत

कई बार मोटरसाइकिल के रख-रखाव में कमी की वजह से माइलेज अपने न्यूनतम स्तर पर आ जाता है तो कभी राइडिंग स्टाइल गलत होने की वजह से माइलेज कम होने लगता है। आप चाहें तो कुछ आसान से टिप्स फॉलो करके घटे हुए माइलेज को बढ़ा सकते हैं।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:02 PM (IST)
माइलेज बढ़ाने के ये 4 टिप्स हैं बेहद असरदार, पूरे 20 फीसद तक कर सकते हैं पेट्रोल की बचत
माइलेज बढ़ाने के ये 4 टिप्स हैं बेहद असरदार (फोटो क्रेडिट: पिक्साबे)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में जितनी भी मोटरसाइकिल उपलब्ध हैं उनमें माइलेज की समस्या आना बेहद ही आम है। कई बार मोटरसाइकिल के रख-रखाव में कमी की वजह से माइलेज अपने न्यूनतम स्तर पर आ जाता है तो कभी राइडिंग स्टाइल गलत होने की वजह से माइलेज कम होने लगता है। आप चाहें तो कुछ आसान से टिप्स फॉलो करके घटे हुए माइलेज को बढ़ा सकते हैं। आज इस खबर में हम आपको माइलेज बढ़ाने के कुछ आसान से टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप माइलेज को दोबारा पहले जैसा कर सकते हैं।

टायर्स में एयर प्रेशर जरूर करें चेक

मोटरसाइकिल के टायर में एयर प्रेशर चेक करते रहना चाहिए क्योंकि गर्मियों के मौसम में अगर एयर प्रेशर ज्यादा होगा तो इससे टायर कभी भी फट सकते हैं और अगर एयर प्रेशर कम हुआ तो इसमें पंचर होने की संभावना बनी रहती है ऐसे में इन का खास ख्याल रखना चाहिए।

सर्विसिंग समय से करवाएं

सर्दियों की तुलना में गर्मियों के मौसम में मोटरसाइकिल में ज्यादा सर्विसिंग की जरूरत पड़ती है। जी हां गर्मी ज्यादा पढ़ने की वजह से मोटरसाइकिल के पार्ट्स को ज्यादा नुकसान होता है। ऐसे में सर्विसिंग समय से करवाएं और जरूरी पार्ट्स को भी जरूर चेंज करवाएं।

इंजन ऑयल का रखें ख्याल

मोटरसाइकिल में जितना जरूरी इंजन है उतना ही जरूरी इंजन ऑयल भी है। दरअसल इंजन ऑयल गर्मियों के मौसम में आपकी मोटरसाइकिल के इंजन के तापमान को मेनटेन रखता है। अगर इंजन ऑयल पुराना हो जाए तो इससे इंजन खराब होने की संभावना बनी रहती है ऐसे में इसका खास ध्यान रखें और समय से बदलवाएं।

एयर फिल्टर है जरूरी

गर्मी में मोटरसाइकिल का एयर फिल्टर कॉफी जल्दी खराब होता है ऐसे में इसकी जांच करवाएं और अगर इसमें किसी तरह की खराबी नजर आ रही है तो इसे बदलवाना भी बेहद जरूरी होता है क्योंकि यह आपकी मोटरसाइकिल के इंजन में साफ हवा पहुंचाने का काम करता है।

chat bot
आपका साथी