क्लच और गियर के बारे में जानकर बढ़ा सकते हैं बाइक का माइलेज

बाइक माइलेज वाली समस्या के पीछे वैसे तो कई कारण होते हैं लेकिन क्लच और गियर भी इनमें काफी अहम भूमिका निभाता है जिसे अगर सही सेना इस्तेमाल किया जाए तो मोटरसाइकिल का माइलेज कम हो जाता है।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:38 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:11 AM (IST)
क्लच और गियर के बारे में जानकर बढ़ा सकते हैं बाइक का माइलेज
ये टिप्स फॉलो करके बढ़ा सकते हैं बाइक का माइलेज

नई दिल्ली, ऑटोडेस्क। अगर आपके पास भी एक मोटरसाइकिल है जिसे आप रोज चलाते हैं तो आपको पता होगा कि आपकी मोटरसाइकिल में भी कई बार ऐसा हो जाता होगा जब इसमें कई बार पेट्रोल डलवाना पड़ता है हालांकि आपने ज्यादा दूरी ना भी तय की हो तब भी कई बार पेट्रोल डलवाना पड़ जाता है। इस समस्या के पीछे वैसे तो कई कारण होते हैं लेकिन क्लच और गियर भी इनमें काफी अहम भूमिका निभाता है जिसे अगर सही सेना इस्तेमाल किया जाए तो मोटरसाइकिल का माइलेज कम हो जाता है।

कैसे करते हैं क्लच और गियर का सही इस्तेमाल

गियर का इस्तेमाल बिना क्लच का इस्तेमाल जाने हुए नहीं किया जा सकता। दरअसल गियर और क्लच के बीच एक तालमेल बिठाना पड़ता है और तब जाकर आपकी‌ मोटरसाइकिल आसानी से रफ्तार भर्ती है जिसके बाद यह अच्छा माइलेज भी देती है।

क्लच को पूरी तरह करें अप्लाई

कुछ लोग होते हैं जो मोटर साइकिल का गियर बदलते समय क्लच को हाफ अप्लाई करते हैं। ऐसा करने से गियर तो लग जाता है लेकिन इसकी वजह से मोटरसाइकिल के इंजन पर दबाव पड़ता है। मोटरसाइकिल के इंजन पर दबाव पड़ने की वजह से यह काफी गर्म हो जाता है जिसकी वजह से माइलेज डाउन होने लगता है। अगर लंबे समय तक ऐसा किया जाए तो इससे मोटरसाइकिल का इंजन बुरी तरह से प्रभावित होता है और माइलेज भी काफी खराब हो जाता है।

क्लच को जरूरत पड़ने पर करें इस्तेमाल

बाइक चलाते समय अगर आप बार-बार कैसे दबाते हैं तो इसकी वजह से भी माइलेज कम होता है। आपको ब्रेक दबाते समय या फिर गियर बदलने से पहले ही क्लच का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे इंजन स्मूथली काम करता है और इस पर दबाव नहीं पड़ता और यह अच्छा खासा माइलेज देता है।

आप क्लच और गियर का सही कॉन्बिनेशन समझ कर अपनी मोटरसाइकिल का माइलेज बढ़ा सकते हैं और हर महीने खर्च होने वाली पेट्रोल की रकम को कम कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी