स्कूटर में चाहिए ब्लूटूथ तो ये ऑप्शन हैं सबसे बेस्ट, मिलता है कॉलिंग का भी फीचर

आप अगर आम स्कूटर्स से थोड़ा ज्यादा बजट बना सकते हैं तो मार्केट में कुछ अच्छे ब्लूटूथ स्कूटर्स भी अवेलेबल हैं जो आपके स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट हो जाते हैं। ये स्कूटर्स भी अपने सेगमेंट के कुछ सबसे बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:16 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:01 AM (IST)
स्कूटर में चाहिए ब्लूटूथ तो ये ऑप्शन हैं सबसे बेस्ट, मिलता है कॉलिंग का भी फीचर
Bluetooth Scooters in Indian Market with Best Features

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपको मोटरसाइकिल से ज्यादा स्कूटर चलाना पसंद है और आप इस फेस्टिव सीजन में एक दमदार स्कूटर खरीदना चाहते हैं जिसमें बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हों तो, आपके लिए मार्केट में काफी सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं। हालांकि आप अगर आम स्कूटर्स से थोड़ा ज्यादा बजट बना सकते हैं तो मार्केट में कुछ अच्छे ब्लूटूथ स्कूटर्स भी अवेलेबल हैं जो आपके स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट हो जाते हैं। ये स्कूटर्स भी अपने सेगमेंट के कुछ सबसे बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं। तो चलिए जानते हैं इन स्कूटर्स की खासियत और इनकी कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी।

TVS NTorq 125

टीवीएस एनटार्क 125 में 124.8cc, थ्री-वॉल्व, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7,000rpm पर 9.1bhp का पावर और 5,500rpm पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। फीचर्स की बात करें तो एनटार्क 125 स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिड स्पीडोमीटर, फुल डिजिटल कंसोल, मल्टी मोड डिस्प्ले-स्ट्रीट, स्पोर्ट और राइड स्टेट्स बेस्ट लैप और लास्ट लैप, पर्सनल वैलकम मैसेजिस, इनकमिंग कॉल अलर्ट, इनकमिंग मैसेज अलर्ट, मिस्ड कॉल अलर्ट, नैविगेशन असिस्ट, इंजन टैंप्रेचर इंडीकेटर, फोन सिग्नल स्ट्रैंथ डिस्प्ले, फोन बैटरी स्ट्रैंथ डिस्प्ले, ऑटो सिंग क्लॉक,लास्ट पार्क्ड लोकेशन एसिस्ट, ट्रिप रिपोर्ट जेनरेशन, ऑटो रिप्लाई एसएमएस और एक्सकुलेसिव राइडर्स ऐप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत: 71,095 रुपये (एक्स-शोरूम)

Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें कंपनी ने BS6 कंप्लाइंट 124 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व SOHC इंजन दिया गया है। ये इंजन 6750 आरपीएम पर 8.6 Bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। ये इंजन CVT के साथ आता है। Suzuki Access 125 BS6 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन ऑफर किया जाता है।

कीमत: कीमत: 73,400 रुपये (एक्स-शोरूम)  

chat bot
आपका साथी