Suzuki GSX 150 Bandit ताइवान में हुई लॉन्च, जानें खासियतें

Suzuki ने Suzuki GSX-150 Bandit को ताइवान में लॉन्च कर दिया है यहां फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बारे में जानिए। (फोटो साभार Suzuki)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 11:16 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 11:16 AM (IST)
Suzuki GSX 150 Bandit ताइवान में हुई लॉन्च, जानें खासियतें
Suzuki GSX 150 Bandit ताइवान में हुई लॉन्च, जानें खासियतें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Suzuki ने 2020 Suzuki GSX-150 Bandit को ताइवान में लॉन्च कर दिया है। यह सुजुकी इंडोनेशिया द्वारा बनाया गया कम्यूटर मॉडल है, लेकिन यह Suzuki Gixxer 155 से काफी अलग है। Suzuki Bandit 150 को Yamaha MT-15 के प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जा सकता है। यहां हम आपको इस बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो 2020 Suzuki GSX-150 Bandit में 147cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड डबल ऑवरहेड कैम (DOHC) इंजन दिया गया है जो कि 10500 Rpm पर 19 Hp की पावर और 9000 Rpm पर 14 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

वजन की बात की जाए तो Suzuki Bandit 150 का कर्ब वेट 135 किलो और सीट की ऊंचाई 790 mm तक है। Suzuki Bandit 1989 से लोकप्रिय मॉडल है। इस बाइक में 4 इनलाइन इंजन हैं, जिसकी शुरुआत 150cc (सिंगल सिलेंडर इंजन मॉडल), 250cc इंजन, 400cc इंजन, 600cc इंजन, 750cc इंजन, 1150cc इंजन और 1250cc इंजन। Bandit GSF 1250 को 2016 से बंद कर दिया गया और वर्तमान में 150cc Suzuki Bandit की बिक्री के लिए पेश है।

भारतीय बाजार में सुजुकी की लोकप्रिय बाइक Suzuki Gixxer दो इंजन के ऑप्शन 155cc और 250cc में उपलब्ध है। यह बाइक नेक्ड और फुल फेयर्ड (SF) वेरिएंट में उपलब्ध है। पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में सुजुकी जिक्सर 155cc में 155cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है जो कि 8000 Rpm पर 13.4 Hp की पावर और 6000 Rpm पर 13.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स के मामले में इंजन 5-स्पीड मैनुअल से लैस किया गया है। वहीं पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Gixxer SF 250 में 249cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 9300 Rpm पर 26 Hp की पावर और 7300 Rpm पर 22.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन की बात करें तो इस बाइक में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

chat bot
आपका साथी