Renault Kiger Launch: अब से कुछ ही देर में लांच होगी रेनॉ की कॉम्पैक्ट एसयूवी Kiger, कीमत में हो सकती है बेहद सस्ती

Renault Kiger Launch Today फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रेनॉ भारत में आज अपनी सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी Kiger को लांच करने जा रही है। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी होने वाली है।

By Rishabh ParmarEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 10:33 AM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 10:33 AM (IST)
Renault Kiger Launch: अब से कुछ ही देर में लांच होगी रेनॉ की कॉम्पैक्ट एसयूवी Kiger, कीमत में हो सकती है बेहद सस्ती
अब से कुछ ही देर में लांच होगी कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनॉ की Kiger

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Renault Kiger Launch Today: फ्रांस की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट आज यानी 15 फरवरी को भारत में अपनी सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी Kiger को लांच करने वाली है। यह कार अब से कुछ ही देर में देश में लांच कर दी जाएगी। जिसके बाद इसकी कीमत का खुलासा हो जाएगा। लेकिन माना जा रहा है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में बढ़ते काम्पटीशन को देखते हुए रेनॉ इसे 5 लाख से कम कीमत पर लांच कर सकती है। फिलहाल भारत में Nissan कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite के सर पर सबसे सस्ती एसयूवी होने का ताज है। मैग्नाइट की कीमत 5.49 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। हालांकि Kiger प्राइज़ के मामले में मैग्ननाइट को बीट कर पाती है या नहीं ये तो थोड़ी देर में पता चल ही जाएगा।

स्पोर्टी डिजाइन: Kiger के डिजाइन की बात  करें तो इसमें एक स्कल्पट टेलगेट,अट्रैक्टिव एलईडी टेल लैंप क्लस्टर, रिफ्लेक्टर के साथ हाई माउंट स्टॉप लैंप, टेलगेट माउंटेड स्पॉइलर, वाइपर और बम्पर दिया जाएगा। इसके साथ ही इसकी लाइसेंस प्लेट रिकेस बम्पर पर फिक्स की गई है। आगे की तरफ ब्लैक बम्पर क्लैडिंग, 16.इंच के अलॉय व्हील, ब्लैक बी.पिलर और रेगुलर पुल टाइप डोर हैंडल देखे जाएंगे। इसकी खासियत यह है कि इसमें टााट नेक्सॉन की तरह ही ड्राइविंग मोड्स देखने को भी मिलते हैं। जो सिटी और हाईवे के हिसाब से कार का माइलेज बैलेंस करने में उपयोगी साबित होंगे।

इंजन और पावर: Renault Kiger दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसमें एक इंजन 1.0 लीटर टर्बो चार्ज्ड, 3 सिलिंडर पेट्रोल है, जो 100 PS की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। वहीं दूसरा इंजन 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड है, जो 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ आता है। निसान मैग्नाइट में भी यही इंजन दिए गए हैं।

इंटीरियर: Renault Kiger के इंटीरियर को शानदार लुक देने ेके लिए डुअल टोन टच दिया गया है। इसके स्टीयरिंग व्हील पर सभी तरह के कंट्रोल्स भी माउंट किये गए हैं। जिसमें मीडिया कंट्रोल्स, क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा kIger के डैशबोर्ड में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्सट फिट है। जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के सपोर्ट के साथ आता है। 

chat bot
आपका साथी