Omega Seiki ने लांच किया देश का पहला इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल वाहन M1KA, जानें कब से कर सकेंगे बुक

ओमेगा सेकी मोबिलिटी प्रा. (ओएसएस) ने आज भारत का पहला इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल वाहन (एससीवी) एम1केए लांच किया है। इस मौके पर कंपनी की तरफ से कहा गया कि उनका हमेशा से लक्ष्य स्वच्छ पर्यावरण और ग्रीन मोबिलिटी का रहा है।

By Rishabh ParmarEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 04:11 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:08 AM (IST)
Omega Seiki ने लांच किया देश का पहला इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल वाहन M1KA, जानें कब से कर सकेंगे बुक
Omega Seiki ने लांच किया देश का पहला इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल वाहन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एंग्लियन ओमेगा समूह की कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी प्रा. (ओएसएस) ने आज भारत का पहला इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल वाहन (एससीवी) 'एम1केए' लांच किया है। ओएसएस 'M1KA' एक खास डिजाइन से बना है, जो आपकी आमदनी का साथी होने का वादा पूरा करेगा। नया प्रोडक्ट लांच कर ब्रांड अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ भरोसा और कम टीसीओ के साथ लागत का पूरा लाभ देना जारी रखने का वादा कर रही है। ओमेगो सेकी मोबिलिटी 2021 की चौथी तिमाही से वाहन बुकिंग लेना शुरू करेगी।

'M1KA' में एक हल्के वजन की एनएमसी आधारित 90 केडब्ल्यूएच की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 250 किमी. की ड्राइविंग रेंज देती है। इस बैटरी को डीसी फास्ट चार्जर की मदद से महज 4 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है। वाहन की पेलोड क्षमता 2 टन है। इसलिए यह अपनी श्रेणी में सबसे कुशल वाहन होगा। इस वाहन के अंदर 10 फुट बड़ा लोडिंग एरिया भी दिया गया है जो भारी सामान ज्यादा मात्रा में ढोने के लिए काफी आसान है। इसके अलावा कंपनी के अनुसार 'एम1केए' किसी भी हाइवे पर ले जाने के लिए भी एक सही वाहन है।

ओमेगो सेकी मोबिलिटी (ओएसएस) का हमेशा से #इंडियाफर्स्ट में विश्वास रहा है और कंपनी 2020 में गठन के बाद से ही निरंतर इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर परिवहन को स्वच्छ और सतत उपयोगी समाधान देती है। आज कंपनी के पास ओएसएस वाहनों की एक बेजोड़ श्रंखला मौजूद है। 'एम1केए' लांच के मौके पर कंपनी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा, "कामर्शियल वाहन के बाजार में ईवी के आगे निकलने की खास वजह लागत पर लाभ, स्थायी समाधान और केंद्र और राज्य सरकार से अधिक से अधिक समर्थन मिलना है। वर्तमान में लागू एसओपी और अनुकूल परिवेश प्रेरित करता है कि हम ग्राहकों के लिए नए-नए ईवी पेश करते रहें।" इसके अलावा नारंग ने बताया कि "हम अत्याधुनिक प्रोडक्ट को एम1केए पेश करते हुए बहुत उत्साहित हैं। ओमेगा सेकी मोबिलिटी नई पीढ़ी के इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल्स पेश कर नेट-जीरो कार्बन मोबिलिटी का विकास करने का मिशन मजबूत बना रही है।"

वहीं 'एम1केए' को पेश करते हुए कंपनी के एमडी श्री मुखर्जी ने कहा, "ओमेगा सेकी मोबलिटी में हमारा संकल्प ग्राहकों को विश्वस्तरीय परिवहन समाधान प्राप्त करवाना है। पहला एससीवी पेश करने से वातावरण स्वच्छ बनाने की हमारी प्रतिबद्धता और मजबूत होंगी। हम एम1केए के साथ सेग्मेंट में मजबूती से पैर जमाने वाले हैं और ग्राहकों को हमें निरंतर समर्थन देने लिए धन्यवाद। उन्होंने आगे कहा ओएसएस भारत के अग्रणी स्वच्छ ऊर्जा इन्क्यूरेटरों में से है।"

chat bot
आपका साथी