जीप कंपास ब्लैक पैक एडिशन भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

कंपास ब्लैक पैक की ग्लोस ब्लैक फिनिश्ड विंग मरर्स और टॉप-एंड लिमिटेड वेरिएंट वाले 17-इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 11:17 AM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 10:51 AM (IST)
जीप कंपास ब्लैक पैक एडिशन भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत
जीप कंपास ब्लैक पैक एडिशन भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। जीप कंपास भारत में 2017 से लॉन्च होने के बाद FCA ग्रुप की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। अब त्योहारी सीजन को देखते हुए कंपनी ने कंपास का ब्लैक पैक लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 20.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। ब्लैक पैक एक लिमिटेड एडिशन है और यह टॉप-स्पेसिफिकेशन लमिटेड (O) वेरिएंट में उपलब्ध होगी। ब्लैक पैक स्पोर्ट्स में कुछ ब्लैक एलिमेंट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा एसयूवी में स्पोर्टी अपील भी दी गई है।

इस एसयूवी के एक्सटीरियर की बात करें तो कंपास ब्लैक पैक की ग्लोस ब्लैक फिनिश्ड विंग मरर्स और टॉप-एंड लिमिटेड वेरिएंट वाले 17-इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा ब्लैक पैक एडिशन की रूफ में ब्लैक फिनिश्ड दिया गया है। इसके अलावा ब्लैक पैक एडिशन में तीन बॉडी कलर्स - वोकल व्हाइट, मिनिमल ग्रे और मैग्नेसियो ग्रे दिया गया है। इसके अलावा जीप के इंटीरियर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसमें डुअल-टोन ऑफ-व्हाइट और ब्लैक कलर थीम को ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ रिप्लेस कर दिया गया है। इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंटर कंसोल और डोर पैड्स पर क्रोम का भी काम किया गया है।

लिमिटेड वेरिएंट कंपास ब्लैक पैक एडिशन में 2.0 लीटर, फोर-सिलेंडर, मल्टीजेट डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 173bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। बाजर में जीप कंपास का मुकाबला हुंडई टूसों, महिंद्रा XUV500 और टाटा हेक्सा से है। ब्लैक पैक एडिशन कंपास रेंज की पाइपलाइन में शुरुआती लॉन्च है। इसके अलावा अमेरिका की कार SUV निर्माता कंपनी कंपास का फुली लोडेड लिमिटेड प्लस वेरिएंट भी सनरूफ और बड़े इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम के साथ लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी ऑफ-रोड पर फोकस करते हुए कंपास ट्रेलहॉक को भी डेवेलप करने की योजना बना रही है। 

chat bot
आपका साथी