डुकाटी ने भारत में लॉन्च की 959 पैनिगेल कोर्से, जानें कीमत

959 पैनिगेल कोर्से की बुकिंग डुकाटी के सभी डीलरशिप्स पर शुरू कर दी गई है।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 03:38 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 07:33 AM (IST)
डुकाटी ने भारत में लॉन्च की 959 पैनिगेल कोर्से, जानें कीमत
डुकाटी ने भारत में लॉन्च की 959 पैनिगेल कोर्से, जानें कीमत

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। लग्जरी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारतीय बाजार में 959 पैनिगेल कोर्से लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी कीमत 15,20,000 रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। यह भारतीय बाजार में आने वाला एडिशन स्पेशल एडिशन है जो डुकाटी कोर्से मोटोजीपी रंगों से प्रेरित है।

डुकाटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सर्गी कैनोवास ने कहा, "पैनिगेल हमेशा एक निश्चित डुकाटी सुपरबाइक रही है, जो बाइकिंग रेस ट्रैक पर अद्वितीय अनुभव होने की अनुमति देती है। 959 पैनिगेल एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज के माध्यम से पूर्ण उत्कृष्णता का प्रतीक है, जो आत्मविश्वास प्रेरित करता है और राइडर्स को अपनी लिमिट का पता लगाने की अनुमति देता है। इस स्पेशल कोर्से लिवेरी में 959 पैनिगेल काफी ज्यादा स्पेशल और पेंट स्कीम के चलते अनूठी लग रही है, जो कि मोटोजीपी बाइक - "Desmosedici GP 18" के रंगों से प्रेरित है।"

959 पैनिगेल कोर्से में 955cc सुपरक्वाड्रो इंजन दिया गया है जो कि यूरो 4 मानकों से लैस है। यह इंजन 10,500 rpm पर 150hp की पावर और 9,000 rpm पर 102Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में न केवल एडवांस चैसी दी गई है, बल्कि टॉप-ऑफ-द-लाइन टेक्निकल पैकेज भी दिया गया है।

फीचर्स की बात करें तो 959 डुकाटी कोर्से में इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज में टू चैनल बोश ABS 9MP, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC), डुकाटी क्विक शिफ्ट (DQS), इंजन ब्रेक कंट्रोल (EBC) और राइड-बाय-वायर (RBW) दिया गया है। 959 पैनिगेल कोर्से में तीन राइडिंग मोड्स - रेस, स्पोर्ट और वेट दिए गए हैं। हालांकि, भारतीय बाजार में उतारा गया वर्जन ओह्लिन्स सस्पेंशन, लिथियम बैटरी, ओह्लिन्स स्टीयरिंग डैम्पर और Akrapovic वाला डुकाटी परफॉर्मेंस टाइटेनियम साइलेंसर्स दिया गया है।

959 पैनिगेल कोर्से की बुकिंग डुकाटी के सभी डीलरशिप्स दिल्ली-NCR, मुंबई, पूणे, अहमदाबाद, बेंगलुरू, कोची, कोलकाता और चेन्नई में शुरू हो चुकी है। इस बाइक को DRE ट्रैक डेज में डिस्प्ले किया जाएगा जो कि 13 और 14 अक्टूबर को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर आयोजित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी