Volkswagen Taigun या Kia Seltos: जानें इनमें से कौन सी कॉम्पैक्ट एसयूवी आपके लिए रहेगी बेस्ट

Volkswagen Taigun को 10.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है तो वहीं इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। भारत में इसका मुकाबला वैसे तो कई एसयूवीज से होगा लेकिन इनमें सबसे अहम है किआ सेल्टॉस।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:06 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:06 AM (IST)
Volkswagen Taigun या Kia Seltos: जानें इनमें से कौन सी कॉम्पैक्ट एसयूवी आपके लिए रहेगी बेस्ट
Volkswagen Taigun या Kia Seltos जानें कौन है बेहतर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Volkswagen Taigun कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस एसयूवी को स्टाइलिश डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। लंबे समय से Taigun का इंतजार किया जा रहा था और अब आखिरकार भारत में इसे उतार दिया गया है, सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस एसयूवी को 10.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है तो वहीं इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। भारत में इसका मुकाबला वैसे तो कई एसयूवीज से होगा लेकिन इनमें सबसे अहम है किआ सेल्टॉस जो भारत में काफी पॉपुलर हो चुकी है। ऐसे में आज हम आपके लिए इन दोनों एसयूवीज का कम्पैरिजन लेकर आए हैं।

Volkswagen Taigun

इंजन और पॉवर : Volkswagen Taigun मिड-साइज़ SUV को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिनमें एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड और एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन शामिल है। एसयूवी को एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड के रूप में मिलता है, जबकि एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर 1.0L TSI के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने 1.5L TSI EVO इंजन को 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। 3-सिलेंडर टर्बो इंजन 115PS की पावर और 178Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं, 1.5L TSI EVO इंजन 150PS की अधिकतम पावर आउटपुट और 250Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें 7-स्पीड DSG और पैडल शिफ्टर्स भी हैं। 

Kia Seltos

इंजन और पॉवर : Kia Seltos के इंजन और पावर की बात की जाए तो इसमें पहला 1497cc का BS6 इंजन दिया गया है जो कि 6300 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और IVT ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। दूसरा 1353cc का इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 138 Hp की पावर और 1500-3200 Rpm पर 242 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 DCT के ऑप्शन में है। इसमें तीसरा 1493cc का इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 1500-2750 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में है।

chat bot
आपका साथी