BMW ने लॉन्च किया नया M2 कम्पिटीशन मॉडल, कीमत 79.9 लाख रुपये

BMW ने अपनी M2 कम्पिटीशन मॉडल का नया वर्जन लॉन्च किया है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 11:30 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 09:36 AM (IST)
BMW ने लॉन्च किया नया M2 कम्पिटीशन मॉडल, कीमत 79.9 लाख रुपये
BMW ने लॉन्च किया नया M2 कम्पिटीशन मॉडल, कीमत 79.9 लाख रुपये

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। जर्मनन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने अपनी M2 कम्पिटीशन मॉडल का नया वर्जन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 79.9 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। नई BMW M2 कॉम्पिटीशन पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है और यह कंप्लीट्ली बिल्ट-अप (CBU) रूट के जरिए भारत में बेची जाएगी।

फीचर्स के तौर पर फ्रंट में इसमें मस्कुलर बॉनट और बड़ा एयर इनटेक दिया गया है। इसके अलावा किडनी ग्रिल में M2 बैज दिया गया है जो LED हेडलैंप्स के साथ झुका हुआ है। M स्पोर्ट एलॉय व्हील्स के साथ-साथ उत्कृष्ट M साइड ग्रिल भी दी गई है। रियर में M रियर स्पॉयलर के साथ क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं जो कि BMW के स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम से कनेक्ट हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो M3 कॉम्पिटीशन में 3.0 लीटर 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 410PS की पावर और 550Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.2 सेकंड का वक्त लगता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 250kmph है। इंजन 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस है जो कि रियर व्हील्स पर पावर सप्लाई करता है। 

chat bot
आपका साथी