Benelli की 2 दमदार बाइक्स भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

benelli trk 502 और benelli trk 502x भारत में लॉन्च हो गई है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 12:34 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 08:03 AM (IST)
Benelli की 2 दमदार बाइक्स भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत
Benelli की 2 दमदार बाइक्स भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Benelli ने अपनी पहली एडवेंचर टूरर बाइक TRK 502 और 502X को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी अपनी इन बाइक्स को CKD रूट के जरिए भारत में बेचेगी। भारतीय बाजार में Benelli TRK 502की एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, ऑफ-रोड 502X वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.4 लाख रुपये है।

Benelli ने भारतीय टू-व्हीलर बाजार में अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए हैदराबाद स्थित महावीर ग्रपर (Mahavir Group) से साझेदारी की है। Benelli ने पिछले साल TNT 300, 302R और TNT 600i को लॉन्च करने के बाद इस साल अपनी पहली एडवेंचर टूरर बाइक TRK 502 को 502X लॉन्च किया है। Benelli TRK 502 और 502X का भारतीय बाजार में Kawasaki Versys 650, Suzuki V-Strom 650XT और SWM SuperDual T से सीधा मुकाबला है।

Benelli TRK 502 और 502X में पावर के लिए 499.6सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड,पैरेलल-ट्विन मोटर दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 47.6PS की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 45Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

TRK 502 के दोनों तरफ 17-इंच के एल्युमिनियम अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, ऑफ रोड ओरियंटेड 502X की बात करें तो इसके फ्रंट में 19-इंच और रियर में 17-इंच के रियर स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। इन व्हील्स के जरिए 502X को कई ट्रैक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। दोनों बाइक्स का वजन 235 किलोग्राम है।

इन मोटरसाइक्स में स्लिपर क्लच या दूसरे राइडिंग एड नहीं दिए गए हैं, जो कुछ ग्राहकों को निराश कर सकता है। कंपनी का दावा है कि इन बाइक्स में ग्राहकों को 25.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। इन बाइक्स में 29 लीटर का बड़ा टैंक दिया गया है, जो एक बार फुल करने पर करीब 450 किलोमीटर तक चलेगा।

इन बाइक्स के फ्रंट में 50 मिलीमीटर का USD फॉर्क दिया गया है। वहीं रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो Benelli के फ्रंट में 4-पिस्टन कैलिपर्स के साथ 320 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, रियर में 260 मिलीमीटर का सिंगल पॉट कैलिपर दिया गया है। इन बाइक्स में स्टैंडर्ड ड्यूल ABS फीचर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल   

chat bot
आपका साथी