Bajaj Platina 100 KS CBS भारत में 40500 रुपये में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

Bajaj Platina 100 KS CBS भारत में लॉन्च हो गई है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 08:39 AM (IST)
Bajaj Platina 100 KS CBS भारत में 40500 रुपये में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास
Bajaj Platina 100 KS CBS भारत में 40500 रुपये में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Bajaj Platina 100 KS CBS भारत में लॉन्च हो गई है। Bajaj Auto ने अपनी इस बाइक में किक स्टार्ट के साथ CBS (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर को शामिल किया है। बता दें कि भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से 125 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले सभी वाहनों में ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) अनिवार्य कर दिया है। वहीं, जो बाइक्स 125 सीसी से कम हैं उनमें CBS (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) को अनिवार्य कर दिया गया है। इसको लेकर Bajaj अपनी सभी बड़े मॉडल्स में ABS और CBSफीचर को शामिल कर रही है।

कीमत

Bajaj Platina 100 KS CBS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 40,500 रुपये है। हालांकि, कंपनी की वेबसाइट पर अभी इस बाइक का नया वेरिएंट दिख नहीं रहा है। अभी इलेक्ट्रिक-स्टार्ट वेरिएंट वाली Platina 100 दिखाई दे रही है, जिसकी कीमत 47,405 रुपये है। इस हिसाब से Platina 100 Kick Start CBS, 6905 सस्ती है।

सबसे सस्ती बाइक्स में शामिल

Bajaj की सबसे सस्ती बाइक Bajaj CT100 है, जिसकी कीमत 32,000 रुपये से 40,883 रुपये है। ऐसे में अब Bajaj Platina 100 KS CBS इस सेगमेंट में शामिल हो गई है।

परफॉर्मेंस

Bajaj Platina 100 KS CBS में पावर के लिए 102सीसी का सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व इंजन दिया गया है जो 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

टॉप स्पीड

Bajaj Platina 100 KS CBS की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है।

फीचर्स

नई Bajaj Platina 100 KS CBS में ट्यूबलेस टायर्स स्टैंडर्ड फिटमेंट, ड्यूल स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग और नाइट्रॉक्स एब्जॉर्बर्स और स्टैंडर्ड एंटी-स्किड ब्रेक्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें LED डेटाइम रनिंग लैंप (DRL), ब्लैक एलॉय व्हील्स, और ब्लैक ग्रेब रेल दिए गए हैं।

डायमेंशन

नई Bajaj Platina 100 KS CBS की लंबाई 2003 मिलीमीटर, चौड़ाई 704 मिलीमीटर और ऊंचाई 1069 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1255 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 807 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 200 मिलीमीटर है।

वजन और फ्यूल टैंक

नई Bajaj Platina 100 KS CBS का कर्ब वजन 111 किलोग्राम है। वहीं, फ्यूल टैंक की क्षमता 11.5 लीटर है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम    

chat bot
आपका साथी