Ashok Leyland ने Boss ICV ट्रक किए लॉन्च

हिंदुजा ग्रुप के फ्लैगशिप ब्रांड Ashok Leyland ने भारतीय बाजार में अपने बॉस रेंज के ट्रकों की ICV BS6 कैटेगरी लॉन्च की है यहां जानें इनके साथ क्या कुछ खास मिल रहा है। (फोटो साभार Ashok Leyland)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 01:19 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 01:19 PM (IST)
Ashok Leyland ने Boss ICV ट्रक किए लॉन्च
Ashok Leyland ICV BS6 (फोटो साभार : Ashok Leyland)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Ashok Leyland ने भारतीय बाजार में अपनी नई रेंज Boss LE और Boss LX को लॉन्च कर दिया है। ये ट्रक i-Gen6 BS6 टेक्नोलॉजी से लैस हैं। कीमत की बात की जाए तो इन बीएस6 ट्रक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 18 लाख रुपये है।

हिंदुजा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अशोक लीलैंड ने इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल (ICV) सेगमेंट में विस्तार करते हुए गुरुवार को अपने बॉस ट्रकों के 2 मॉडल BS6 लॉन्च किए। ICV सेगमेंट में Boss अशोक लीलैंड के मुख्य ब्रांडों में से एक रहा है। नए लॉन्च किए गए दो ट्रक 11.1 टन से 14.05 टन GVW मार्केट में होंगे। ग्राहकों इन ट्रकों में मल्टीपल कॉम्बिनेशन का चयन कर सकते हैं। जैसे 14 फीट से 24 फीट तक लोडिंग अवधि और बॉडी टाइप के ऑप्शन में हाई साइड डेक, फिक्स साइड डेक, ड्रॉप साइड डेक, कैब चेसिस, कंटेनर और टिपर है।

Ashok Leyland के Boss LE और LX ट्रक 4 साल या 4 लाख किमी वारंटी के साथ आते हैं, जिसे 6 साल तक के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है। पैकेज के हिस्से के रूप में कंपनी 4 घंटे में रिस्पॉन्स और 48 घंटे में पूरी तरह ठीक करने के वादे के तौर पर आ रहा है। इसी के साथ Ashok Leyland अपने ट्रकों के साथ 'क्विक एक्सीडेंट रिपेयर' की भी पेशकश कर रहा है, जिसमें वर्कशॉप में एक विशेष स्पेस होगा। देशभर में अशोक लीलैंड के 3,000 से ज्यादा टचप्वाइंट्स हैं, जिसमें कंपनी 24 घंटों सहायता प्रदान कर रही है।

Ashok Leyland बॉस ट्रकों के जरिए कई बिजनेस के लिए काम कर रहा है, जिसमें पार्सल और कूरियर, पोल्ट्री, व्हाइट गुड्स, एग्री-पेरिशेबल गुड्स, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी, ऑटो पार्ट्स और अन्य चीजें शामिल हैं। इन ट्रकों में ग्राहकों को दो केबिन ऑप्शन का चयन करने का मौका मिल रहा है। कंपनी का कहना है कि वे BS4 टेक्नोलॉजी के मुकाबले कई बदलाव जैसे 7 फीसद तक हायर फ्लूड एफिशिएंसी, 5 फीसद तक बेहतर टायर लाइफ, 30 फीसद तक लंबे समय अंतराल पर सर्विस और 5 फीसद कम मेंटेनेंस कॉस्ट शामिल है। बॉस ट्रकों की रेंज आई-अलर्ट और रिमोट डायग्नोस्टिक्स जैसे डिजिटल सॉल्युशन से लैस है। 

chat bot
आपका साथी