2021 Triumph Street Scrambler भारत में लॉन्च, 130kmph की है टॉप स्पीड; कीमत 9.35 लाख रुपये

2021 Triumph Street Scrambler को तीन नई पेंट योजनाओं में पेश किया जा रहा है जिसमें जेट ब्लैक अर्बन ग्रे और मैट आयरनस्टोन के साथ-साथ एक डुअल-टोन मैट खाकी पेंट स्कीम शामिल है। यह मोटरसाइकिल भारत में कावासाकी Z900 और डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकन जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी।

By BhavanaEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 02:22 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 02:31 PM (IST)
2021 Triumph Street Scrambler भारत में लॉन्च, 130kmph की है टॉप स्पीड; कीमत 9.35 लाख रुपये
2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर की कीमत 9.35 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2021 Triumph Street Scrambler Launched: ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी Triumph Motorcycles ने भारत में अपडेटेड 2021 Street Scrambler बाइक लॉन्च कर दी है। अपडेटेड ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर की कीमत 9.35 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है। जिसके लिए कंपनी ने आज से बुकिंग भी शुरू कर दी है। जानकारी के लिए बता दें, 2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल भारत में Kawasaki Z900 और Ducati Scrambler Icon जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी।

तीन राइडिंग मोड के साथ क्या है टॉप स्पीड

नई पीढ़ी के स्ट्रीट स्क्रैम्बलर को तीन नई पेंट योजनाओं में पेश किया जा रहा है, जिसमें जेट ब्लैक, अर्बन ग्रे और मैट आयरनस्टोन के साथ-साथ एक डुअल-टोन मैट खाकी पेंट स्कीम शामिल है। इसके साथ ही बाइक को तीन मोड (रोड, रेन और ऑफ-रोड) मिलते हैं। 2021 स्ट्रीट स्क्रैम्बलर में 900cc का इंजन दिया गया है, जो 7250 आरपीएम पर 65 पीएस की अधिकतम पॉवर और 3250 आरपीएम पर 80 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, स्विचेबल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल सहित इसकी टॉप स्पीड को 130 किमी प्रति घंटे तक सीमित रखा गया है।

फीचर्स की लंबी सूची

2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर के कुछ अन्य फीचर्स में पावर एफिशिएंट एलईडी रियर लाइट्स, की फोब इनकॉर्पोरेटेड इम्मोबिलाइज़र और यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, ट्रिप कंप्यूटर और टॉर्क असिस्ट क्लच शामिल हैं। बाइक में नए कार्ट्रिज फ्रंट फोर्क्स, फॉरवर्ड सेट फुटपेग, 19-इंच स्पोक फ्रंट व्हील के साथ ड्यूल-पर्पज मेटजेलर टूरेंस टायर्स स्टैण्डर्ड हैं। इसके साथ ही दोनों पहिए डिस्क ब्रेक से लैस हैं। जहां फ्रंट व्हील में 310 मिमी डिस्क है, वहीं पिछले पहियों में 255 मिमी डिस्क ब्रेक मिलता है।

2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर बेहतर सवारी और हाई एर्गोनॉमिक्स के साथ आती है। 2021 स्ट्रीट स्क्रैम्बलर अब 790 मिमी सीट ऊंचाई से लैस है जो एक सीधी सवारी की स्थिति प्रदान करती है, साथ ही कंपनी ने एक आरामदायक सवारी के लिए सिग्नेचर स्क्रैम्बलर वाइड हैंडलबार को भी शामिल किया है।

chat bot
आपका साथी