2019 Skoda Superb का नया एडिशन हुआ भारत में लॉन्च, कीमत 23.99 लाख रुपये

Skoda Superb के कोर्पोरेट एडिशन की कीमत 23.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है और कंपनी के मुताबिक यह सिर्फ Skoda ग्राहकों के लिए है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 04:12 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 10:50 AM (IST)
2019 Skoda Superb का नया एडिशन हुआ भारत में लॉन्च, कीमत 23.99 लाख रुपये
2019 Skoda Superb का नया एडिशन हुआ भारत में लॉन्च, कीमत 23.99 लाख रुपये

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Skoda Auto ने नए साल के मौके पर अपनी सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Skoda Superb के कोर्पोरेट एडिशन की कीमत 23.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है और कंपनी के मुताबिक यह सिर्फ Skoda ग्राहकों के लिए है। Skoda Superb रेंज 1.8 TSI स्टाइल ट्रिम की कीमत 25.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।

Skoda Superb Corporate Edition में 1.8 लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 177 bhp और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मोटर इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। Skoda का दावा है कि उसकी सुपर्ब पेट्रोल वेरिएंट में 14.64 kmpl का माइलेज देती है। कोर्पोरेट एडिशन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं दिया गया है। Superb Corporate Edition के ऑटोमैटिक वेरिएंट को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। 2019 Skoda Superb Corporate Edition दो कलर ऑप्शन - Candy White और all new Magnetic Brown में उपलब्ध है।

फीचर्स के तौर पर इस कार में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिररलिंक, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो; थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पडल लैंप्स और आदि दिए गए हैं। इसके अलावा आप इन्फोटेनमेंट सिस्टम को स्कोडा मीडिया एप के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। सेफ्टी के तौर पर सेडान में 8 एयरबैग्स, अडेप्टिव फ्रंट लाइटिंग सिस्टम, मल्टी-कोलिजन ब्रेक कंट्रोल सिस्टम और आदि दिए गए हैं।

Skoda Superb में 625 लीटर की बूट क्षमता दी गई है, जिसे रियर सीट फोल्ड करके बढ़ाकर 1760 लीटर कर सकते हैं। अन्य स्टोरेज बिट्स के हिसाब से इसमें ओपन बोटल होल्डर के साथ एक एंटी-स्लिप डिजाइन, कूलैंड ग्लोवबॉक्स और फ्रंट आर्म रेस्ट के लिए स्टोरेज स्पेस दिया गया है। सभी स्कोडा कार्स 4 साल की वारंटी प्रोग्राम के साथ सर्विस पैकेज और 4 साल 24x7 रोड साइड असिस्टें स्टैंडर्ड दिए गए हैं। यही समान सुविधाएं हाल ही में भारत में मौजूद फॉक्सवैगन कार में भी दी गई हैं।

यह भी पढ़ें:

बाढ़ में फंसे लोगों की मदद करेगी 4 पैरों वाली कार, इंसानों की तरह चढ़ सकती है 5 फीट की दीवार

पाकिस्तान में बिकने वाली ये 7 कारें आज तक भारत में नहीं हुईं लॉन्च

chat bot
आपका साथी