Yamaha YZF-R15 V3.0 BS6 हुई महंगी, जानें किस मॉडल के लिए देनी होगी कितनी रकम

यामाहा ने Yamaha YZF-R15 V3.0 BS6 की कीमत में इजाफा कर दिया है नई कीमतें कुछ इस प्रकार हैं। (फोटो साभार Yamaha)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:32 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:32 AM (IST)
Yamaha YZF-R15 V3.0 BS6 हुई महंगी, जानें किस मॉडल के लिए देनी होगी कितनी रकम
Yamaha YZF-R15 V3.0 BS6 हुई महंगी, जानें किस मॉडल के लिए देनी होगी कितनी रकम

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha Motor India ने अपनी लोकप्रिय 155cc मोटरसाइकिल Yamaha YZF-R15 V3.0 BS6 की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने इस बीएस6 बाइक की एक्स शोरूम कीमत में करीब 2,100 रुपये का इजाफा किया है। यामाहा ने भारतीय बाजार में BS6 Yamaha YZF-R15 V3.0 को दिसंबर में लॉन्च किया था। तब इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये से 1.47 लाख रुपये थी। हालांकि कीमतों में इजाफा होने के बाद नई कीमत 1.47 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये हो गई है। इस बाइक की कीमत कलर ऑप्शन पर तय होती है जो कि Thunder Grey, Racing Blue और Dark Knight हैं।

कीमत: कीमत की बात की जाए तो BS6 Yamaha YZF-R15 V3.0 Thunder Grey की एक्स शोरूम कीमत 1,45,800 रुपये से बढ़कर 1,47,900 हो गई है, Racing Blue की एक्स शोरूम कीमत 1,46,900 रुपये से बढ़कर 1,49,000 रुपये हो गई है वहीं Dark Knight वेरिएंट की कीमत 1,47,900 रुपये से बढ़कर 1,50,000 रुपये हो गई है।

BS6 Yamaha YZF-R15 V3.0

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Yamaha YZF R15 V 3.0 में 155 cc का इंजन दिया गया है जो कि 10000 Rpm पर 18.3 Hp की पावर और 8500 Rpm पर 14.1 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन के मामले में Yamaha YZF R15 V 3.0 की लंबाई 1,990 mm, चौड़ाई 725 mm, ऊंचाई 1,135 mm, व्हीबलेस 1,325 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, कुल वजन 142 किलो, सीट की ऊंचाई 815mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Yamaha YZF R15 V 3.0 के फ्रंट में 282 mm हाइड्रॉलिक सिंगल डिस्क ब्रेक और रियर में 220 mm हाइड्रॉलिक सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो Yamaha YZF R15 V 3.0 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में स्विंगआर्म (लिंक सस्पेंशन) दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी