यामाहा मिनी XSR125 मोटरसाइकिल पर कर रही है काम, जानें भारत में लॉन्च पर क्या है रिपोर्ट

इस बाइक के बारे में चर्चा करने की पीछे की वजह पर बात करें तो यामाहा XSR125 का टाइप अप्रूवल दस्तावेज़ इंटरनेट पर लीक हो गया है जिसके चलते इसके परफॉर्मेस और आयामों सहित कई तरह की जानकारी सामनें आ गई है।

By BhavanaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:58 AM (IST)
यामाहा मिनी XSR125 मोटरसाइकिल पर कर रही है काम, जानें भारत में लॉन्च पर क्या है रिपोर्ट
Yamaha नई XSR125 एंट्री-लेवल रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Yamaha New Retro Motorcycle: जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा अपने रेट्रो मोटरसाइकिल के XSR लाइनअप में विस्तार करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को XSR155 के लिए दुनियाभर से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। जिसके बाद अब कंपनी यूरोप और अन्य बाजारों में एक नई XSR125 एंट्री-लेवल रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार है।

यह मोटरसाइकिल पहले से कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होंडा CB125R को टक्कर देगी।इस बाइक के बारे में चर्चा करने की पीछे की वजह पर बात करें तो यामाहा XSR125 का टाइप अप्रूवल दस्तावेज़ इंटरनेट पर लीक हो गया है, जिसके चलते इसके परफॉर्मेस और आयामों सहित कई तरह की जानकारी सामनें आ गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नई बाइक XSR 125 बेबी नियो रेट्रो स्टाइल वाली XSR 2021 की तीसरी तिमाही में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी। 

वर्तमान में XSR125 की कोई स्पाई तस्वीर नहीं है, लेकिन माना जा रहा है ​कि इसमें 125cc मोटर का प्रयोग किया जाएगा। जो 15PS की पावर र 11.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। मोटरसाइकिल देखने में XSR155 के समान दिखाई देगी। यामाहा XSR125 अपने चेसि​स को R125 और MT-125 के साथ साझा करेगी। XSR 125 में डायमंड फ्रेम और एक एल्यूमीनियम स्विंगआर्म दिया जाएगा।

बाइक में स्टैंडर्ड के तौर पर ABS के साथ 292mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वहीं XSR155 की तुलना में नई XSR125 2 मिमी छोटी, 1 मिमी चौड़ी और 10 मिमी लंबी होगी। अफसोस की बात यह है कि, XSR परिवार की अभी भारत में आने को लेकर कोई उम्मीद नहीं है। इसके बजाय भारत में कंपनी FZ-X ( 125cc  मोटरसाइकिल)  पर काम कर रही है। जो हाल ही में टेस्टिंग पर स्पोर्ट किया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी FZ-X मोटरसाइकिल को 1 लाख से लेकर 1.15 लाख रुपये की कीमत के बीच लॉन्च करेगी। 

chat bot
आपका साथी