Vespa ने शुरू की Vespa VXL, SXL 125 और 150 Facelift की बुकिंग

भारतीय बाजार में Vespa ने Vespa VXL SXL 125 और 150 Facelift की बुकिंग की शुरू कर दी है। (फोटो साभार Vespa)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 03:48 PM (IST)
Vespa ने शुरू की Vespa VXL, SXL 125 और 150 Facelift की बुकिंग
Vespa ने शुरू की Vespa VXL, SXL 125 और 150 Facelift की बुकिंग

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Piaggio India ने 2020 Vespa VXL, SXL 125 और 150 facelifts को भारत में पेश कर दिया है। ये अपडेट स्कूटर अप नए बीएस6 इंजन, कॉस्मेटिक बदलावों और नए फीचर्स के साथ आएंगे। स्कूटर निर्माता ने इन स्कूटर्स के लिए प्री-बुकिंग लेनी शुरू कर दी है और 2020 Vespa रेंज के लिए टोकन अमाउंट 1000 रुपये रखा गया है और यह प्रक्रिया कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए की जा सकती है, जहां पर कंपनी का कॉस्टेक्टलेस खरीद अनुभव प्रदान होगा। इसी के साथ वेबसाइट पर MY2020 Scooters की खरीद पर 2000 रुपये तक के फायदे भी दे रही है। नई रेंज की कीमतों को अभी जारी करना बाकि है।

Vespa VXL and SXL रेंज की प्री-लॉन्च बुकिंग पर बात करते हुए Piaggio India के चेयरमैन और एमडी Diego Graffi ने कहा कि "हम जुलाई की शुरुआत में Vespa VXL और SXL फेसलिफ्ट लॉन्च करेंगे और हमारा उद्देश्य ग्राहकों को बेहतरीन मोबिलिटी प्रदान करना और Vespa का शानदार अनुभव देना है।"

2020 Vespa VXL और SXL पहले की तरह ही रेट्रो इटेलियन स्टाइलिंग के साथ monocoque स्टील बॉडी और फाइव-स्पोक एलॉय व्हील के साथ आएंगे। अपडेट वर्जन अब नई एलईडी हैडलाइट, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ आएंगे। ये स्कूटर्स इसी के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट और एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन से लैस होकर आएंगे। इन स्कूटर्स में टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स दिए जाएंगे।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Vespa VXL और SXL में 149.5cc का सिंगल सिलेंडर, थ्री-वेल्व टेक्नोलॉजी और फ्यूल इंजेक्शन वाला इंजन दिया गया है जो कि 10.3 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरी ओर 125cc वाला स्कूटर 9.7 bhp की पावर और 9.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन CVT ऑटोमैटिक यूनिट से लैस हैं। वहीं 125cc वर्जन कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस है जबकि 150cc स्कूटर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है। वहीं Piaggio ने घोषणआ की है कि 2020 Vespa फेसलिफ्ट भेज दिए गए हैं और जल्द ही देशभर में कंपनी के डीलरशिप पर उपलब्ध हो जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी