रॉयल एनफील्ड की बादशाहत को चुनौती देने को तैयार Yezdi, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

Yezdi एडवेंचर मोटरसाइकिल को दिसंबर या जनवरी में पेश किए जाने की संभावना है जहां इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड की ऑफ-रोड़ मोटरसाइकिल हिमालयन से हो सकता है। इस बाईक का लुक रॉयल एनफील्ड हिमालयन से काफी मिलती-जुलती है।

By Atul YadavEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 12:07 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:28 AM (IST)
रॉयल एनफील्ड की बादशाहत को चुनौती देने को तैयार Yezdi, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
Yezdi एडवेंचर मोटरसाइकिल टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आइकॉनिक मोटरसाइकिल ब्रैंड Yezdi इंडियन मार्केट में वापसी करने को तैयार है। कंपनी अपने 3 नए मॉडलों पर काम कर रही है। Yezdi के नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। हालांकि, पहले भी कई बार इसे भारतीय सड़क पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। इस बाइक का लोग इंतजार इस लिए ज्यादा कर रहे हैं, क्योंकि यह रॉयल एनफील्ड की बादशाहत को चुनौती देने आ रही है।

Yezdi एडवेंचर मोटरसाइकिल को दिसंबर या जनवरी में पेश किए जाने की संभावना है, जहां इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड की ऑफ-रोड़ मोटरसाइकिल हिमालयन से हो सकता है। आइये जानते हैं इसकी सारी डिटेल्स..

रॉयल एनफील्ड जैसी लुक

स्पॉटेड तस्वीरों के अनुसार, इस बाईक को डिजाइन करते समय रॉयल एनफील्ड को देखते हुए बनाया गया है। क्योंकि यह बाईक रॉयल एनफील्ड हिमालयन से काफी मिलती-जुलती दिखाई दे रही है। वायरल तस्वीरों के अनुसार, मोटरसाइकिल ट्रैडिशनल राउंड हेडलैंप, लॉन्ग विंडस्क्रीन, बल्बस फ्यूल टैंक, गोल आकार के रियर-व्यू मिरर और स्प्लिट सीट सेटअप के साथ दिखाई दे रही है।

फीचर्स

Yezdi एडवेंचर मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और वायर-स्पोक व्हील शामिल हो सकते हैं। वहीं ब्रेक और गियर की बात की जाए तो, इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। स्वेप्टबैक एग्जॉस्ट सिस्टम पूरी तरह से अलग हो सकता है और इसमें प्रोटेक्टिव क्लैडिंग सुविधा दिया जा सकता है। स्पॉटेड मॉडल में दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक हैं।

इंजन

Yezdi एडवेंचर मोटरसाइकिल को जावा के साथ इंजन साझा करने की संभावना है। मोटरसाइकिल में अलग क्रैंक कवर है, जो पुरानी Yezdi बाइक्स की तरह दिखाई दे रहा है। इसे 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होने की उम्मीद है जो Jawa Perak को पावर देता है, जिसका इंजन 30.64PS की पावर और 32.74Nm की पीक टार्क जेनरेट करता है।

chat bot
आपका साथी