Royal Enfield भारत के लिए तैयार कर रही है कई शानदार मोटरसाइकिल, 350cc से 650cc तक सभी होंगी शामिल

RE Classic 350 हमारी सूची की सबसे पहली बाइक है। यह Royal Enfield की भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जानें मोटरसाइकिल है। जिसकी नई पीढ़ी की कंपनी टेस्टिंग कर रही है। माना जा रहा है] कि इस बाइक को दीवाली 2021 से पहले लॉन्च किया जाएगा।

By BhavanaEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:38 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:46 AM (IST)
Royal Enfield भारत के लिए तैयार कर रही है कई शानदार मोटरसाइकिल, 350cc से 650cc तक सभी होंगी शामिल
कंपनी अपने 350cc और 650cc मोटरसाइकिल रेंज में विस्तार करने पर काम कर रही है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Upcoming Royal Enfield Motorcycles: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारत में बीते साल Meteor 350 को लॉन्च कर ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स हासिल किया है। जिसके बाद अब कंपनी अपने 350cc और 650cc मोटरसाइकिल रेंज में विस्तार करने पर काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारतीय बाजार के लिए कई नई मोटरसाइकिलें तैयार कर रही है। जिसकी पूरी जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं:

New Classic 350: आरई क्लासिक 350 हमारी सूची की सबसे पहली बाइक है। यह Royal Enfield  की भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जानें मोटरसाइकिल है। जिसकी नई पीढ़ी की कंपनी टेस्टिंग कर रही है। माना जा रहा है, कि इस बाइक को दीवाली 2021 से पहले लॉन्च किया जाएगा। जो ट्विन डाउनवेट स्पाइन फ्रेम (Twin downtube spine frame) पर आधारित होगी। Classic 350 के लुक्स में कोइ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। यह अपने पुराने लुक को बरकरार रखेगी। हालांकि इसमें नए हैंडलबार ग्रिप, स्विचगियर्स, रिपोज्ड ग्रैब रेल्स, नए टर्न इंडिकेटर्स और स्लीकर सर्कुलर एलईडी टेल-लैंप्स जरूर दिए जाएंगे। बतौर इंजन कंपनी इसमें एक 349cc, ईंधन इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग करेगी। जो 6,100rpm पर 20.2bhp की अधिकतम पावर  और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

Royal Enfield 650cc: Royal Enfield 650cc क्रूजर बाइक की बात करें तो यह एक मार्डन क्लासिक-स्टाइल वर्जन होगा। जिसे Royal Enfield Classic 650 भी कहा जा सकता है। यह मोटरसाइकिल डबल-क्रैडल फ्रेम पर आधारित होगी। जो इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल GT 650 को भी रेखांकित करता है। Royal Enfield 650cc क्रूजर के एक आधुनिक क्लासिक-स्टाइल संस्करण का परीक्षण भी कर रही है, जिसे Royal Enfield Classic 650 कहा जा सकता है। मोटरसाइकिल डबल-क्रैडल फ्रेम पर आधारित होगी जो इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल GT 650 को भी रेखांकित करती है। इस मोटरसाइकिल में आरई के ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल की सुविधा दी जाएगी। वहीं बतौर इंजन इसमें 648cc के पैरेलल ट्विन एयर-कूल्ड इंजन का प्रयोग किया जाएगा। यह इंजन 47.6PS की पॉवर और 52Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। इसे असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा जा सकता है। 

Royal Enfield Hunter 350: Royal Enfield एक स्पोर्टियर डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल पर भी काम कर रही है। जो भारत में Honda CB350 RS को टक्कर देगी। इस बाइक को रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कहा जा सकता है। यह नई मोटरसाइकिल आरई Meteor 350 को रेखांकित करने वाले नए (J) मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड  होगी। हालांकि Meteor 350 की तुलना में इसका डिज़ाइन काफी अलग होगा।

फिलहाल जो मॉडल टेस्टिंग पर देखा गया है, उसमें एक टियरड्रॉप-आकार का फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट दी गई है, जिसमें एक पिलियन बैकरेस्ट, एक राउंड टेल-लैंप, छोटा फेंडर, क्रोम बेज़ेल के साथ राउंड हेडलैम्प, इंजन सेम्प गार्ड, शार्प एग्जॉस्ट और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बतौर इंजन नई मोटरसाइकिल ओएचसी के साथ 349cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस होगी। यह सिंगल-सिलेंडर इंजन 6,100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क देता है। 

Royal Enfield Shotgun 650: इस सूची में शामिल होने वाली अंतिम बाइक नई 650cc क्रूजर बाइक है। जिसे रॉयल एनफील्ड शॉटगन कहा जा सकता है। यह बाइक स्प्लिट सीट्स, ट्विन-पाइप एग्जॉस्ट सिस्टम, राउंड टेल-लैम्प्स और टर्न इंडिकेटर्स और फैटर रियर फेंडर से लैस होगी। बतौर इंजन इस क्रूजर को कंपनी 649cc के ट्विन-सिलेंडर इंजन से लैस करेगी। जो कॉन्टिनेंटल GT 650 और इंटरसेप्टर 650 को भी पावर देता है। यह इंजन 47PS की अधिकतम पावर और 52Nm की पीक टॉर्क का उत्पादन करने में सक्षम है। 

chat bot
आपका साथी