नई बजाज पल्सर 220F में दिया जाएगा यह सेफ्टी फीचर, जानें क्या होगी कीमत

बजाज की RS200 पहली पल्सर होगी जिसमें बोश्च वाला सिंगल-चैनल सिस्टम दिाय जा रहा है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 06:17 PM (IST) Updated:Sun, 30 Sep 2018 04:00 PM (IST)
नई बजाज पल्सर 220F में दिया जाएगा यह सेफ्टी फीचर, जानें क्या होगी कीमत
नई बजाज पल्सर 220F में दिया जाएगा यह सेफ्टी फीचर, जानें क्या होगी कीमत

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। बजाज अपनी नई ABS से लैस पल्सर 220F को भारत में जल्द लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है कंपनी इस सिंगल-चैनल ABS यूनिट में समान पल्सर RS200 और पल्सर NS200 वाला इंजन दे सकती है। इसके अलावा बजाज अपनी आने वाली पल्सर 150 में भी ABS फीचर देने की योजना बना रही है।

कंपनी की RS200 पहली पल्सर होगी जिसमें बोश्च वाला सिंगल-चैनल सिस्टम दिाय जा रहा है। सबसे खास बात यह कि बजाज अपनी बाइक्स में फीचर के तौर पर रियर में ABS देगी जो कि डुअल-चैनल यूनिट में दी जाती है। हालांकि, रियर में रिंग रियर-व्हील स्पीड का पता लगाएगी। RS और NS में ABS को स्विच्ड ऑफ करने का कोई फीचर नहीं है और हमारा मानना है आने वाली 220F में भी यह फीचर नहीं दिया जाएगा।

कंपनी इंजन में कोई बदलाव नहीं करेगी। इसमें 220cc इंजन दिया जाएगा, जो 20.9hp की पावर और 18.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। नॉन-ABS 220F का वजन 155 किलोग्राम है और ABS वाले वर्जन का वजन थोड़ा ज्यादा हो सकता है।

स्टैंडर्ड नॉन-ABS पल्सर 220F की कीमत 96,448 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। वहीं, ABS वर्जन की कीमत इससे 10,000 से 12,000 रुपये महंगी हो सकती है। 

chat bot
आपका साथी