Best Mileage Bike of India: टीवीएस की इस बाइक ने एक बार फिर अपने नाम किए माइलेज के ​कई रिकॉर्ड, एक लीटर पेट्रोल में तय किया 110km का सफर

BS6 Tvs Sport में 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर युक्त एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि नई बाइक पुराने बीएस4 मॉडल की तुलना में 15 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देती है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 01:22 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 01:22 PM (IST)
Best Mileage Bike of India: टीवीएस की इस बाइक ने एक बार फिर अपने नाम किए माइलेज के ​कई रिकॉर्ड, एक लीटर पेट्रोल में तय किया 110km का सफर
टीवीएस स्पोर्ट बाइक की तस्वीर. (फोटो क्रेडिट: जागरण)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Best Mileage Bike of India : देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय कम्यूटर सेगमेंट की बाइक Tvs Sport को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। बता दें, यह बाइक हमेशा से अपने माइलेज के लिए जानी जाती है। वहीं एक बार फिर इस बाइक ने बीएस6 इंजन के साथ 110.12kmpl के माइलेज का रिकोर्ड बनाया है। कंपनी ने घोषणा की है, कि टीवीएस स्पोर्ट ने एक लीटर पेट्रोल में 110.12km का सफर तय किया है।

BS6 इंजन पर 15 प्रतिशत ज्यादा देती है माइलेज: अपने बेहतरीन माइलेज के चलते इस बाइक का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। जानकारी के लिए बता दें, बीएस4 इंजन के साथ यह बाइक 76.4kmpl का माइलेज देने में सक्षम थी। जिसके चलते इसने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे।

वहीं BS6 इंजन से लैस इस बाइक में 109.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर युक्त एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें चार-स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। कंपनी का दावा है कि नई बाइक पुराने मॉडल की तुलना में 15 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देती है।

कीमत: कंपनी का दावा है कि TVS Sport की टॉप स्पीड 90kmph है। वहीं इस बाइक के किक-स्टार्ट वर्जन की कीमत 53,700 रुपये से शुरू होती है। इसके साथ ही इसमें बतौर फीचर्स डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्पोर्टी हैंडलैंप दिए गए हैं। वहीं इसमें आपको अन्य बाइक्स की तरह एलईडी हेडलाइट, डिजिटल कंसोल या पैनल और डिस्क ब्रेक नहीं मिलता है।  

टीवीएस स्पोर्ट की कीमत में मौजूद अन्य विकल्प: वर्तमान में टीवीएस स्पोर्ट बीएस6 का मुकाबला हीरो एचएफ डीलक्स, होंडा सीडी 110 ड्रीम और बजाज सीटी 110 से होता है। हालांकि, अगर आपको इसकी कीमतों पर विचार करना है, तो यह बजाज प्लेटिना 100 ईएस और टीवीएस स्कूटी पेप प्लस को भी टक्कर देती है।

chat bot
आपका साथी