TVS NTorq 125 SuperSquad Edition हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

TVS Motors ने भारतीय बाजार में TVS NTorq 125 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस स्कूटर के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं और सबसे बड़ी बात की इसकी कीमत कितनी है। (फोटो साभार TVS)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 02:04 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 02:04 PM (IST)
TVS NTorq 125 SuperSquad Edition हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
TVS NTorq 125 SuperSquad Edition (फोटो साभार: TVS)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फेस्टिव सीजन की शुरुआत में सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां नए वाहनों की पेशकश कर रही हैं। इसी बीच देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS Motors ने ग्राहकों को कुछ नया पेश करने के लिए मार्केट में मौजूद दमदार स्कूटर TVS NTorq 125 का नया लिमिटेड एडिशन 'SuperSquad Edition' लॉन्च कर दिया है। अगर आप इस स्कूटर को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस स्कूटर के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं। कीमत की बात की जाए तो TVS NTorq 125 SuperSquad Edition की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 77,865 रुपये है।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो TVS Ntorq 125 में 124.79cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड ओएचसी इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 9.4 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 10.5Nm का टार्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन की बात करें तो TVS Ntorq 125 की लंबाई 1865 mm, चौड़ाई 710 mm, ऊंचाई 1160 mm, कुल वजन 116.1 किलो, व्हीलबेस 1285 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5 लीटर की है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो TVS Ntorq 125 के फ्रंट में 220 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात की जाए तो Ntorq 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में गैस फिल्ड हाइड्रोलिक टाइप कॉइल स्प्रिंग शॉक एब्सोर्बर सस्पेंशन दिया गया है।

फीचर्स: फीचर्स की बात की जाए तो TVS Ntorq 125 में में कई डिजाइन एलिमेंट्स, एलईडी डीआरएल, हेडलैंप, ब्लूटूथ और हजार्ड लैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। युवाओं के बीच आज के समय में Scooters काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं। अगर आप ऐसे में कोई नया स्कूटर खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं। यहां भारतीय बाजार में मौजूद पावरफुल और स्टाइलिश स्कूटर TVS Ntorq 125 काफी बेहतर साबित हो सकता है। 

chat bot
आपका साथी