10 दिनों के अंदर TVS ने लॉन्च की ये नई बाइक और स्कूटर, जानें क्या है आपके लिए खास?

TVS Ntorq 125 Race Edition और TVS Radeon Special Edition हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 08:14 PM (IST)
10 दिनों के अंदर TVS ने लॉन्च की ये नई बाइक और स्कूटर, जानें क्या है आपके लिए खास?
10 दिनों के अंदर TVS ने लॉन्च की ये नई बाइक और स्कूटर, जानें क्या है आपके लिए खास?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS ने हाल ही में अपनी TVS Ntorq 125 और TVS Radeon को नए अवतार में भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने TVS Ntorq 125 का Race Edition और TVS Radeon का Special Edition लॉन्च किया है। इन दोनों ही बाइक और स्कूटर में कई कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। हालांकि, कंपनी ने इनमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। आज हम आपको इन परफॉर्मेंस से लेकर कीमत कर के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा इनमें क्या खास फीचर्स शामिल किए गए हैं यह भी जानेंगे। डालते हैं एक नजर,

TVS Ntorq 125 Race Edition क्या है नया- इसमें नई LED हेडलाइट के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) दिए हैं... इसके अलावा नए बॉडी ग्राफिक्स के साथ इसे तीन टोन कलर कॉम्बिनेशन में उतारा गया है... कीमत- TVS Ntorq 125 के Race Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 62,995 रुपये है। स्टैंडर्ड वैरिएंट के मुकाबले इसकी कीमत 3,000 रुपये ज्यादा है। परफॉर्मेंस- TVS Ntorq 125 में पावर के लिए 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, OHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 9.4PS का मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

TVS Radeon Special Edition क्या है खास- TVS Radeon ने अपनी Special Edition को Chrome Black और Chrome Brown में लॉन्च किया है। परफॉर्मेंस- TVS Radeon में पावर के लिए 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7, 500 आरपीएम पर 9.5 bhp का मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कीमत- TVS Radeon Special Edition के ड्रम वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 52,720 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत 54,820 रुपये है। 

chat bot
आपका साथी