TVS Apache पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट, कैशबैक के साथ कर सकते हैं 10 हज़ार रुपये की बचत!

स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी Apache RTR 200 पर शानदार ऑफर्स रखे हैं। जिसके जरिये आप अच्छे-खासे डिस्काउंट के साथ पूरे 10 हज़ार रुपये का कैशबैक पा सकते हैं जानिये स्कीम क्या है।

By Rishabh ParmarEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:54 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 03:48 PM (IST)
TVS Apache पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट, कैशबैक के साथ कर सकते हैं 10 हज़ार रुपये की बचत!
TVS Apache rtr 200 पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। स्वदेशी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। कंपनी अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक Apache RTR 200 को खरीदने पर आकर्षक कैशबैक ऑफर्स दे रही है। इतना ही नहीं इसके अलावा बाइक की खरीद पर स्पेशल फाइनेंस स्कीम के साथ ग्राहक पूरे 10,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। लेकिन कैशबैक स्कीम का लाभ ग्राहक केवल ऑनलाइन बुकिंग के जरिये ही ले सकते हैं। गौरतलब है कि भारत में Apache RTR 200 कुल चार वैरिेएंट में आती है। जिसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और डुअल चैनल एबीएस के साथ आता है।

डिजाइन : डिजाइन की बात करें तो, Apache RTR 200 बाइक LED लाइट्स और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है, वहीं इसमें मोबाइल एप्प कनेक्टिविटी और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) इसे और भी बेहतर बनाती है। इसके अलावा साइड प्रोफाइल में अट्रैक्टिव हाइलाइट्स के साथ स्पलिट टाइम सीट्स और ग्रैब रेल हैंडल दिए गए हैं जो कि इसके लुक में चार चांद लगाने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। Apache RTR 200 अपने सेग्मेंट की शानदार फीचर्स से लैस एक दमदार मोटरसाइकिल है।

ये बाइक सिंगल चैनल और डुअल चैनल एबीएस के साथ आती है। इसकी कीमत 1.29 लाख रुपये से लेकर 1.34 लाख रुपये के बीच है। ये बाइक कुल दो रंगों में आती है जिसमें ग्लॉस ब्लैक और मैटे ब्लू कलर शामिल है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। जहां तक ब्रेकिंग की बात है तो इसके फ्रंट में 270mm का सिंगल वेवी डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में 240mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

इंजन और पावर : कंपनी ने इस बाइक में 197.75cc की क्षमता का ऑयल कूल्ड फ़्यूल इंजेक्शन तकनीक वाला इंजन प्रयोग किया है जो कि 20.54bhp की दमदार पावर और 17.25Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डबल-क्रैडल स्पलिटी फ्रेम पर बेस्ड ये बाइक अपने दमदार परफॉर्मेंस के लिए युवाओं के बीच खासी मशहूर है। ये इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

chat bot
आपका साथी