TVS Apache RR 310 की भारत में बिकी सभी यूनिट, 1 अक्टूबर से दोबारा शुरू होगी बुकिंग

रिपोर्ट के अनुसार 2021 Apache RR 310 अभी के लिए पूरी तरह से बिक चुकी है। हालांकि अच्छी खबर यह है कि कंपनी 1 अक्टूबर 2021 से भारत में TVS Apache RR 310 की बुकिंग स्वीकार करना फिर से शुरू कर देगी।

By BhavanaEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 02:34 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 01:01 PM (IST)
TVS Apache RR 310 की भारत में बिकी सभी यूनिट, 1 अक्टूबर से दोबारा शुरू होगी बुकिंग
TVS RR 310s का पहला बैच पूरी तरह से बिक चुका है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tvs Apache RR 310 Bookings: आपको याद होगा पिछले महीने के अंत में, TVS Motor ने भारत में 2021 Apache RR 310 को लॉन्च किया था। बता दें, इस बाइक को कंपनी के बिल्ट टू ऑर्डर (बीटीओ) प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपलब्ध कराया गया था। वहीं अब लगभग एक महीने बाद, दोपहिया निर्माता के पास नई RR 310 (BTO) के बारे में साझा करने के लिए कुछ दिलचस्प खबरें हैं।

रिपोर्ट के अनुसार 2021 Apache RR 310 अभी के लिए पूरी तरह से बिक चुकी है। TVS ने हाल ही में साझा किया है कि RR 310 का पहला बैच पूरी तरह से बिक चुका है। जैसा कि हमने कहा, यह केवल पहला बैच है जो बिक गया है। हालांकि अच्छी खबर यह है, कि कंपनी 1 अक्टूबर 2021 से भारत में TVS Apache RR 310 BTO  की बुकिंग स्वीकार करना फिर से शुरू कर देगी।

Tvs Built to Order प्लेटफॉर्म 

 Tvs का 'Built to Order' (बीटीओ) फैक्ट्री कस्टमाइजेशन और पर्सनलाइजेशन प्लेटफॉर्म है। कंपनी के लिए एक नया वर्टिकल, ग्राहकों को बाइक खरीदते समय अपने अपाचे आरआर 310 को निजीकृत करने की क्षमता प्रदान करता है। इसका उद्देश्य अपने टीवीएस वाहनों के साथ बेहतर और करीबी अनुभव प्रदान करना है। वहीं TVS बिल्ट टू ऑर्डर प्लेटफॉर्म वर्तमान में केवल 2021 TVS Apache RR 310 के साथ उपलब्ध है।

टीवीएस बीटीओ प्लेटफॉर्म ग्राहकों को प्री-सेट किट, ग्राफिक्स, रिम रंग और निजी रेस नंबर से चुनने की अनुमति देता है। इसके प्रस्ताव पर दो किट डायनेमिक और रेस दी गई हैं।  डायनेमिक किट में प्रीलोड, रिबाउंड और कम्प्रेशन डंपिंग के साथ पूरी तरह से एडजेस्टेबल फ्रंट और रियर सस्पेंशन शामिल हैं। कीमतों की बात करें तो डायनेमिक किट की कीमत 12,000 रुपये है जबकि रेस किट की कीमत 5,000 रुपये से काफी कम होगी। इसमें आप रेस रेप्लिका ग्राफिक्स का विकल्प भी चुन सकते हैं जिसकी कीमत 4,500 रुपये है, जबकि लाल एलॉय व्हील 1,500 रुपये में उपलब्ध हैं।

chat bot
आपका साथी