भारत में शुरू हुई Triumph Trident 660 की डिलीवरी, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सारी डीटेल्स

कंपनी ने भारत में Triumph Trident 660 की डिलीवरी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि ये कंपनी की सबसे किफायती मोटरसाइकिल है जिसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ जबरदस्त पावर वाला इंजन और राइडिंग मोड दिया जाता है।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 12:30 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 03:48 PM (IST)
भारत में शुरू हुई Triumph Trident 660 की डिलीवरी, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सारी डीटेल्स
भारत में शुरू हुई Triumph Trident 660 की डिलीवरी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Triumph Trident 660 Delivery Starts: ब्रिटिश दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Triumph ने हाल ही में अपनी Trident 660 मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये मोटरसाइकिल भारत में 6.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में उतारी गई है। कंपनी ने भारत में इस मोटरसाइकिल की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि ये कंपनी की सबसे किफायती मोटरसाइकिल है जिसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ जबरदस्त पावर वाला इंजन दिया जाता है।

Triumph Trident 660 के इंजन और पावर की बात करें तो इस दमदार मोटरसाइकिल में 660 सीसी का इनलाइन 3-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। ये इंजन 10,250 आरपीएम पर 80 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 64 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन स्लिप और असिस्ट कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

अगर बात करें Triumph Trident 660 के फीचर्स की तो इसमें 660 में एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया हुआ है, जो स्पीड, टैकोमीटर, गियर-पोजिशन इंडिकेटर, फ्यूल गेज आदि जैसे सभी चीज़ें रीडआउट करता है। इस रोडस्टर बाइक को दो राइडिंग मोड्स भी दिये गए हैं जिनमें - रेन और रोड शामिल हैं। Triumph Trident 660 4 कलर ऑप्शन में पेश की गई है। इन ऑप्शंस में क्रिस्टल व्हाइट, सिल्वर, सैफायर ब्लैक और मैट जेट ब्लैक शामिल हैं।

बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए Triumph Trident 660 में 41 मिलीमीटर शोवा अपसाइड डाउन फॉर्क्स फ्रंट में तो वहीं रियर में शोवा मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में दो-पिस्टन वाला Nissin कैलिपर और 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। रियर की बात करें तो इसमें सिंगल डिस्क के साथ सिंगल पिस्टन वाला Nissin कैलिपर लगाया गया है। मोटरसाइकिल में 17-इंच के कास्ट एल्युमिनियम व्हील्स दिए गए हैं। ट्राइडेंट 660 में स्टैंडर्ड के तौर पर आपको डुअल चैनल ABS देखने को मिलेगा।

chat bot
आपका साथी