Jagran Hitech Weekly Auto Wrap-UP: जानें इस हफ्ते ऑटो सेक्टर में क्या कुछ बड़ा हुआ

दिसंबर महीने में ऑटो सेक्टर में काफी कुछ नया होता दिख रहा है। चाहे वो कार कंपनी हो या फिर टू-व्हीलर कंपनी

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 05:38 PM (IST)
Jagran Hitech Weekly Auto Wrap-UP: जानें इस हफ्ते ऑटो सेक्टर में क्या कुछ बड़ा हुआ
Jagran Hitech Weekly Auto Wrap-UP: जानें इस हफ्ते ऑटो सेक्टर में क्या कुछ बड़ा हुआ

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दिसंबर महीने में ऑटो सेक्टर में काफी कुछ नया होता दिख रहा है। चाहे वो कार कंपनी हो या फिर टू-व्हीलर कंपनी। टू-व्हीलर इंडस्ट्री की बात करें तो Triumph ने भारत में अपनी Rocket 3R लॉन्च कर दी है। इसके अलावा KTM 390 एडवेंचर पेश की गई है। इतना ही नहीं Bajaj Auto ने अपना स्वीडिश प्रीमियम ब्रांड Husqvarna भी भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी दो नई बाइक्स फरवरी महीने में लॉन्च की जाएंगी।

Triumph Rocket 3R

ट्रायंफ रॉकेट 3 R एक बेहतर बाइक के तौर पर ऊभर कर आई और वहां आए सभी राइडर्स को इसने अपनी ओर खींचा। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 18 लाख रुपये रखी है जो कि अपने पुराने मॉडल से 2 लाख रुपये सस्ती है। इस बाइक को पूरी तरह एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाया है और यह पहले के मुकाबले 40 किलोग्राम हल्की हो गई है। कंपनी ने इसमें 2500 cc का इन-लाइन थ्री-सिलेंडर इंजन दिया है जो कि 6000 rpm पर 165 bhp की पावर और 4000 rpm पर 221 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मोटर 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन की बात करें इसमें 47 mm USD Showa के फ्रंट फॉर्क्स और रियर में 120 mm ट्रैवल सस्पेंशन दिए गए हैं जो कि रिबाउंड एडजस्टेबल है। इसके साथ ही इसमें चार राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, हिल-होल्ड कंट्रोल और ब्लूटूथ दिया गया है।

KTM 390 Adventure

KTM India ने इंडिया बाइक वीक 2019 में अपनी बहुप्रतिक्षित 390 एडवेंचर को भारत में पेश कर दिया है और इसे जनवरी 2019 में लॉन्च किया जाएगा। इसमें समान KTM Duke वाला 373 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 390 ड्यूक वाली समान पावर देता है और यह BS6 मानकों के अनुरूप है। यह इंजन 9,000 rpm पर 43 bhp की पावर और 7,000 rpm पर 37 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है और इसमें कंपनी स्लिपर क्लच ऑफर कर रही है। फ्यूल टैंक क्षमता की बात करें तो इसमें 14.5 लीटर का टैंक दिया गया है। इसका वजन 162 kg है, जो कि KTM 390 ड्यूक से करीब 13 किलोग्राम भारी है। 390 एडवेंचर में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।

Husqvarna Svartpilen 250 and Vitpilen 250

Bajaj Auto ने भारतीय बाजार में अपना स्वीडिश बाइक ब्रांड Husqvarna भारत में लॉन्च कर दिया है। इस ब्रांड के तहत कंपनी ने अपनी दो बाइक्स Svartpilen 250 और Vitpilen 250 पेश की है। इन दोनों बाइक्स को कंपनी फरवरी 2019 में लॉन्च करेगी। Svartpilen 250 और Vitpilen 250 एक बेसिक डिजाइन के साथ आती हैं जो कि इंटरनेशनल बाजार में बड़े मॉडल 401 में भी देखने को मिलते हैं। दोनों ही बाइक्स नियो-रेट्रो डिजाइन के साथ आती हैं और Svartpilen का मतलब स्वीडिश भाषा में ब्लैक एरो और Vitpilen का मतलब व्हाइट एरो है। Svartpilen एक स्क्रैम्बलर मोटरसाइकि है और इसके साथ ऑफ-रोडिंग भी कर सकते हैं। वहीं, Vitpilen एक कैफे रेसर बाइक है। इसका डिजाइन लो हैंडलबार और आक्रामक है। साथ ही इसका स्टांस स्पोर्टी लगता है। Vitpilen 250 और Svartpilen 250 दोनों ही बाइक्स KTM 250 पर आधारित हैं और इसमें समान 248cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 9,000 rpm पर 30 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 24 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Porsche Cayenne Coupe

Porsche ने अपनी नई कार Porsche Cayenne Coupe को लॉन्च कर दिया है। इंटीरियर की बात की जाए तो इस कार में 12.3-इंच की टच स्क्रीन, ऑडियो कंट्रोल और एयर कंडीशनर के लिए फैदर टच बटन और Porsche थ्री-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस कूपे कार में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ अलकांट्रा रूफ लाइन और पैनॉरमिक ग्ला रूफ दी गई है। पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Porsche Cayenne Coupe में 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल V6 इंजन दिया गया है जो कि 340hp की पावर और 450Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं Turbo trim में 4.0-लीटर का ट्वीन टर्बो V8 इंजन दिया गया है जो कि 550hp की पावर और 770Nm का टॉक्त जेनरेट करता है। दोनों इंजन को 4-व्हील के साथ 8-स्पीड, टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। टॉप स्पेशिफिकेशन Cayenne Turbo S ई-हाइब्रिड कूपे में V8 PHEV पावरट्रेन दी गई है जो कि 680 hp की पावर जेनरेट करता है। Porsche Cayenne Coupe की एक्स शोरूम कीमत 1.31 करोड़ रुपये और Turbo Cayenne की कीमत 1.97 करोड़ रुपये है। 

chat bot
आपका साथी