Toyota Kirloskar Motor फिर से शुरू कर रही प्रोडक्शन

कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते हुए बंद हुए प्लांट को Toyota Kirloskar Motor फिर से शुरू कर रही है। (फोटो साभार Toyota Kirloskar Motor)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 11:21 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 11:21 AM (IST)
Toyota Kirloskar Motor फिर से शुरू कर रही प्रोडक्शन
Toyota Kirloskar Motor फिर से शुरू कर रही प्रोडक्शन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota Kirloskar Motor ने 26 मई, 2020 से अपने कर्नाटक स्थित बिडाडी प्लांट में फिर से मैन्युफेक्चरिंग संचालन शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन करेगी, जिससे सेफ्टी बरकरार रहे। कार्य को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया गया है और कंपनी के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और इसका मूल्यांकन करते हुए कार्य में विस्तार करेंगे।

वर्तमान में 290 से ज्यादा Toyota डीलरशिप और 230 सर्विस सेंटर भारत भर में काम कर रहे हैं। कंपनी पहले उन क्षेत्रों में स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई कर रही है, जहां सर्विस सेंटर फिर से खोल दिए गए हैं।Toyota का कहना है कि सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी डीलरशिप कार्यबल के तय फीसद के साथ काम करेंगे। इस दौरान वे अपने सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सेफ्टी को सुनिश्चित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।

Toyota Kirloskar Motor के डिप्टी मैनेजिंग डायेक्टर Raju B. Ketkale ने कहा कि "हम फिर से काम शुरू करने के लिए सरकार का धन्यवादर करते हैं। इसी के साथ हम अपने सप्लायर्स और डीलर पाटर्नर्स के साथ अपने भरोसेमंद कर्मचारियों के लिए इस मुश्किल घड़ी में फिर से पूरी मेहनत के साथ काम शुरू करने के लिए हार्दिक आभार प्रकट करते हैं। फिर से परिचालन को शुरू करते समय हमने अधिक समय लिया, क्योंकि हम काम शुरू करने में ज्यादा सावधानी बरतना चाहते थे। इससे यह सुनिश्चित हो सके कि वर्कप्लेस और इसके आस-पास हमारे लिए काम फिर से शुरू करने के लिए सुरक्षित हैं। कर्मचारियों का शारीरिक और मानसिक तौर पर ठीक रहना हमारे लिए बहुत जरूरी है। हम किसी भी कीमत पर इसे खतरे में डालना नहीं चाहते हैं। हम काम करने के लिए गाइडलाइंस को फॉलो कर रहे हैं। हम अपने वर्कफोर्स को दोबारा शुरू करने से पहले उसकी सफलता को सुनिश्चित करने के लिए 'रिस्टार्ट मैनुअल' चला रहे हैं। वर्कप्लेस पर कर्मचारियों की संख्या को कम करने के लिए हमारे ऑफिस के ज्यादातर कर्मचारी फिलहाल घर से काम कर रहे हैं।'' 

chat bot
आपका साथी