पावर और फीचर्स के मामले में Bikes को भी टक्कर देते हैं ये 3 Scooters

आज हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध 3 125cc इंजन वाले स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:21 PM (IST)
पावर और फीचर्स के मामले में Bikes को भी टक्कर देते हैं ये 3 Scooters
पावर और फीचर्स के मामले में Bikes को भी टक्कर देते हैं ये 3 Scooters

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में 125cc इंजन क्षमता वाले कई स्कूटर्स उपलब्ध हैं जो कि पावर और फीचर्स के मामले में सामान्य बाइक्स को आसानी से टक्कर दे सकते हैं। अगर आप कोई नया स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध तीन 125cc इंजन वाले स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Honda Activa 125 में 124cc का इंजन है जो कि 6500 Rpm पर 6.10 kW की पावर और 5000 Rpm पर 10.3 Nm जनरेट करता है।

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Hero Destini 125 में 124.6cc का इंजन है जो कि 6750 Rpm पर 8.70 Bhp की पावर और 5000 Rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Vespa Urban Club 125 में 125cc का इंजन है जो कि 7250 Rpm पर 9.5 Bhp की पावर और 6250 Rpm पर 9.9 Nm का टॉर्क जनेरट करता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात करें तो Honda Activa 125 की लंबाई 1850 mm, चौड़ाई 707mm, ऊंचाई 1170mm, व्हीबलेस 1260mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 169 mm, कुल वजन 111 किलो, सीट की ऊंचाई 712 mm और 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक है।

डाइमेंशन की बात करें तो Vespa Urban Club 125 की लंबाई 1770 mm, चौड़ाई 690 mm, व्हीलबेस 1290 mm, सीट की ऊंचाई 770 mm और 6.5 लीटर का फ्यूल टैंक है।

डाइमेंशन की बात करें तो Hero Destini 125 की लंबाई 1809 mm, चौड़ाई 729 mm, ऊंचाई 1154 mm, व्हीलबेस 1245 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm, कर्ब वेट 111.5 किलो और 5.6 लीटर का फ्यूल टैंक है।

कीमत

कीमत के मामले में Honda Activa 125 की शुरुआती कीमत 67490 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

कीमत के मामले में Vespa Urban Club 125 की शुरुआती कीमत 73,733 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

कीमत के मामले में Hero Destini 125 की शुरुआती कीमत 55,580 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: 4 लाख से कम में आने वाली S-Presso और Redi-Go में से कौन सी कार है ज्यादा बेहतर

यह भी पढ़ें: Disha Patani ने खरीदी ये नई Suv, जानें क्या है खास

chat bot
आपका साथी