Tata Safari 2021 के ये हैं टॉप फीचर्स, पावर से लेकर डिज़ाइन तक हर मामले में बेहतरीन है कार

टाटा की तरफ से लांच की गई गई सफारी 2021 कई मायनों में बेहद खास है। स्वदेशी वाहन निर्माता ने सफारी को 14.69 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइज पर लांच किया है। तो आइये जानते हैं क्यों खास है।

By Rishabh ParmarEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 12:10 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 12:10 PM (IST)
Tata Safari 2021 के ये हैं टॉप फीचर्स, पावर से लेकर डिज़ाइन तक हर मामले में बेहतरीन है कार
Tata Safari 2021 की ये हैं टॉप फीचर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपनी सफारी 2021 Safari 2021 को लांच कर दिया है। कंपनी की इस आइकॉनिक कार को सबसे पहले 1998 में लांच किया गया था। उसके बाद समय-समय पर इस फुल साइज़ एसयूवी को अपडेट किया गया है। लेकिन टाटा सफारी 2021 सबसे ज्यादा खास है। टाटा की तरफ से लांच की गई गई सफारी 2021 कई मायनों में बेहद खास है। स्वदेशी वाहन निर्माता ने सफारी को 14.69 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइज पर लांच किया है। तो आइये जानते हैं क्यों खास है यह कार और क्या कुछ इसके पिछले मॉडल्स से आपको कार में मिलेंगे बदलाव। सफारी 6 और 7 सीट ऑप्शन के साथ आती है।

सेफ्टी फीचर्स: नई टाटा सफारी में आपको सभी एडवांस और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं। जिसमें ईएसपी-आधारित ऑफ-रोड मोड्स, हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल, ABS with EBD, क्रूज़ कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, शामिल हैं, हालांकि अभी तक कार का क्रैश टेस्ट नहीं हुआ है लेकिन बिल्ड क्वालिटी के लिहाज़ से टाटा की कारें हमेश बेस्ट ही रही हैं। इसके अलावा एसयूवी में टायर प्रेशर मानिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, JBL साउंड सिस्टम विद 9 स्पीकर्स, 8.8 इंचेज़ का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, कनेक्टेड कार फीचर देखने को मिल जाते हैं।

डिज़ाइन: नई टाटा सफारी का लुक बेहद ही आकर्षक है। इस एसयूवी को अवार्ड विनिंग IMPACT 2.0 डिजाइन लैंग्वेज और Omega ऑर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। कंपनी की यह कार काफी हद तक रेंज रोवर Evoque से इंस्पायर्ड नज़र आती है। टाटा ने इसका एडवेंचर परसोना एडिशन भी लांच किया है जिसके मस्क्युलर बोनट पर रेंज रोवर की तरह ही सफारी की बैजिंग दी गई है। इसके अलावा आपको इस मॉडल में अर्दी ब्राउन इंटीरियर, ट्रिम चारकोल ग्रे अलॉय व्हील्स, सफारी मैस्कॉट के साथ पियानो ब्लैक ग्रिल, पियानो ब्लैक रूफ रेल्स

ग्लॉस ब्लैक डैश ट्रिम जैसी चीज़ें देखने को मिल जाएंगी। सफारी एडवेंचर के मैनुअल वेरियंट को आप 20.20 लाख रुपये और ऑटोमेटि वेरिएंट को 21.45 लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइज़ पर खरीद सकते हैं।

बड़ी सनरूफ: सनरूफ एक ऐसा फीचर है जो पहले सिर्फ लग्जरी गाड़ियों में ही आता था। लेकिन पिछले कुछ सालों से यह फीचर सभी एसयूवी में देखने को मिल रहा है।माना जा रहा है कि सफारी में अपने सेग्मेंट की सबसे बड़ी पेनोरेमिक सनरूफ दी गई है। टाटा सफारी को हैरियर का 7 सीटर वेरिएंट भी माना जा रहा है। यह 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉक कन्वर्टर में पेश किया गया है। इसमें कंपनी ने Kyrotec का 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर डीज़ल इंजन दिया है जो 170hp और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। सफारी की टक्कर सेग्मेंट में MG हेक्टर प्लस, जीप कंपास और अपरकमिंग एक्सयूवी 2021 से होगी।

chat bot
आपका साथी