Tata Punch, Nissan Magnite या Renault Kiger, जानें कौन सी सस्ती SUV आपके लिए रहेगी सही, यहां पढ़ें फुल कंपैरिजन

Tata Punch Vs Renault Kiger Vs Nissan Magnite Tata Punch भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी टक्कर अपने सेग्मेंट में निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट किगर से होगी। आइये आपको इनका डिटेल कंपैरिजन बताते हैं। ताकि आप इनमें से किसी भी एसयूवी को खरीदने से पहले फैसला कर पाएं। .

By Rishabh ParmarEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 03:35 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:48 AM (IST)
Tata Punch, Nissan Magnite या Renault Kiger, जानें कौन सी सस्ती SUV आपके लिए रहेगी सही, यहां पढ़ें फुल कंपैरिजन
Tata Punch, Nissan Magnite या Renault Kiger, जानें कौन सी सस्ती SUV आपके लिए होगी सही

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Punch Vs Renault Kiger Vs Nissan Magnite : होमग्रोन ऑटोमेकर टाटा मोटर्स ने आज 18 अक्टूबर को दीपावली से पहले अपनी सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी Tata Punch को 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी की तरफ से आने वाली इस एसयूवी की भारत में टक्कर मारुति स्विफ्ट, इग्निस से लेकर रेनॉल्ट किगर और निसान मैग्नाइट तक कई कारों से होगी। अपने इस लेख में हम आपको Tata Punch, Renault Kiger और सेगमेंट की प्रमुख प्रतिद्वंदी Nissan Magnite सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का फुल कम्पैरिजन करके समझाने की कोशिश करते हैं कि आपके लिए कौन सी कार बेहतर साबित होगी।

Tata Punch फीचर्स और इंजन : Tata Punch में एक कॉम्पैक्ट केबिन है जिसमें दरवाजे 90 डिग्री पर खुलते हैं, ताकि यात्रियों को निकलने और बैठने में आसानी हो सके। इसमें स्पोर्टी फ्लैट बॉटम के साथ डी-कट मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलता है। एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हरमन का म्यूजिक सिस्टम विद फोर-स्पीकर और टू-ट्वीटर दिये गए हैं। इसके अलावा इसमें एसी वेंट के आसपास बॉडी-कलर्ड एक्सेंट, डुअल-टोन केबिन थीम टाटा पंच के केबिन की अपील को बढ़ाते हैं। खास बात यह है कि टाटा पंच देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी कारों में शामिल है। टाटा पंच के सभी वैरिएंट्स को 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है के साथ पेश किया जा रहा है, जो 86बीएचपी की पॉवर और 113एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी इसमें मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स ऑफर कर रही है।

Nissan Magnite फीचर्स और इंजन : Nissan Magnite के फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को स्मार्ट कनेक्टिविटी, अराउंट व्यू मॉनिटर, एयर प्यूरिफायर, 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंबियंट मूड लाइटिंग, 7 इंच टीएफटी स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA मिलता है। निसान मैग्नाइट दो इंजन विकल्पों के साथ आती है। जिनमें 1.0 लीटर और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट शामिल हैं। इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है वहीं, इसका 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 99 bhp की मैक्सिमम पावर और 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके टर्बो पेट्रोल यूनिट में ऑप्शनल CVT ऑटोमैटिक यूनिट मिलता है, जो 152 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

Renault Kiger फीचर्स और इंजन : Kiger के फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में ग्राहकों को पीएम 2.5 क्लीन एयर फिल्टर, वायरलेस स्मार्टफोन चा​र्जर, Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट के साथ 20.32 cm फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस कमांड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल फ्लोटिंग रूफटॉप, ARKAMYS 3डी साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। Renault Kiger को भारत में दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है। इसमें 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज 3 सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 100 PS की मैक्सिमम पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.0 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड इंजन है जो 72 PS की मैक्सिमम पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

प्राइज़ कंपैरिजन : Tata Punch MT मॉडल की शुरुआती कीमत 5.49 लाख से 8.49 रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। वहीं इसके AMT मॉडल की कीमत 6.99 लाख रुपये से 9.09 लाख रुपये एक्स-शोरूम कंपनी ने रखी है। बात अगर Nissan Magnite MT की करें तो इसे 5.71 लाख रुपये से 9.26 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। मैग्नाइट के AMT मॉडल की कीमत 8.51 लाख से लेकर 10.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। Renault kiger MT मॉडल को आप 5.64 लाख रुपये से लेकर Rs 9.21 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं, वहीं इसके AMT मॉडल की कीमत 7.04 लाख रुपये से शुरू होकर 10.09 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है।

जानकारी के लिए बता दें Renault Kiger और Nissan Magnite को क्रमशः 5.45 लाख रुपये - 9.55 लाख रुपये और 4.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। वर्तमान में दोनों ही कारों की कीमतों में इजाफा किया गया है। वर्तमान में किगर की कीमत 5.64 लाख रुपये से 10.9 लाख रुपये के बीच है और मैग्नाइट की कीमत 5.71 लाख रुपये से 10.15 लाख रुपये है। यानी दोनों सबकॉम्पैक्ट SUVs हाल ही में लॉन्च हुए Tata Punch से थोड़ी महंगी हैं।  

chat bot
आपका साथी