Tata Punch Launched: भारत में लॉन्च हुई टाटा की सबसे किफायती एसयूवी, शुरुआती कीमत महज 5.49 लाख रुपये

Tata Punch SUV में डायना प्रो टेक्नोलॉजी वाला 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है। जो पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पांच-स्पीड एएमटी के विकल्प के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टार्क पैदा करने में सक्षम है।

By BhavanaEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:28 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:18 AM (IST)
Tata Punch Launched: भारत में लॉन्च हुई टाटा की सबसे किफायती एसयूवी, शुरुआती कीमत महज 5.49 लाख रुपये
ये कीमत इंट्रोडक्ट्ररी है, यानी कंपनी कीमत में बाद में इजाफा करेगी।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Punch Launched : घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी पंच की कीमत का खुलासा कर दिया है, आकर्षक डिजाइन और दमदार पॉवर से लैस इस कार की शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू होती हैं। हालांकि ये कीमत इंट्रोडक्ट्ररी है, यानी कंपनी बाद में कीमतों में इजाफा करेगी। टाटा पंच के बेस Pure वेरिएंट के लिए कीमत 5.49 लाख (एक्स शोरूम) तय की गई है, जो टॉप वैरिएंट Creative के लिए 8.49 लाख (एक्स शोरूम) तक जाती है।

डिज़ाइन

टाटा पंच को एक ऐसा डिज़ाइन मिलता है जो कॉम्पैक्ट और आकर्षक है। देखने में यह कार अपनी कॉम्पैक्टनेस के बावजूद मजबूत रोड प्रेजेंस के साथ आती है। इसमें स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ स्लीक और हाई पोजीशन एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, सिग्नेचर ह्यूमैनिटी लाइन के साथ दिखाई देती है। नीचे की तरफ एक बड़ी काली ग्रिल है, जिसके प्रत्येक छोर पर फॉग लैंप दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल को ड्यूल-टोन फिनिश मिलता है, जिसमें ग्लास पार्ट को काले रंग से पेंट किया गया है। डुअल-कलर ओआरवीएम, मस्कुलर बेल्टलाइन, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, कॉम्पैक्ट एलईडी टेललाइट्स ध्यान आकर्षित करते हैं।

केबिन और फीचर्स

Tata Punch में एक कॉम्पैक्ट केबिन है जिसमें दरवाजे 90 डिग्री पर खुलते हैं, ताकि यात्रियों को आसानी हो सके। इसमें स्पोर्टी फ्लैट बॉटम के साथ डी-कट मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलता है। एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ सात इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, फोर-स्पीकर और टू-ट्वीटर जिसमें ऑडियो सिस्टम, एसी वेंट के आसपास बॉडी-कलर्ड एक्सेंट, डुअल-टोन केबिन थीम टाटा पंच के केबिन की अपील को बढ़ाते हैं।

पावरट्रेन

Tata Punch SUV में डायना प्रो टेक्नोलॉजी वाला 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है। जो इंजन पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पांच-स्पीड एएमटी के विकल्प के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टार्क पैदा करने में सक्षम है। बता दें, पंच में कोई डीजल इंजन का विकल्प नहीं दिया गया है।

सुरक्षा फीचर्स

टाटा पंच को ग्लोबल एनसीएपी से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जिसके चलते पंच टाटा मोटर्स के सुरक्षित कारों के पोर्टफोलियो में शामिल हो गई है। यह एसयूवी टाटा के ALFA-ARC आर्किटेक्चर पर आधारित है, इसके सुरक्षा विशेषताओं में डुअल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, 370 मिमी वाटर-वैडिंग क्षमता, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक स्व नियंत्रण, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी