Tata CNG Cars : टाटा मोटर्स ला रहा अपनी इन कारों का CNG वैरिएंट, लिस्ट में कंपनी की सबसे पॉपुलर SUV भी शामिल!

Tata CNG Cars देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारत में अपनी सीएनजी कारों को लांच करने की योजना बना चुकी है। कंपनी की तरफ से लांच की जाने वाली सीएनजी कारों में टाटा नेक्सॉन अल्ट्रोज़ टियागो और कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर का नाम शामिल है।

By Rishabh ParmarEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:56 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:45 AM (IST)
Tata CNG Cars : टाटा मोटर्स ला रहा अपनी इन कारों का CNG वैरिएंट, लिस्ट में कंपनी की सबसे पॉपुलर SUV भी शामिल!
Tata मोटर्स ला रहा अपनी इन कारों का CNG वैरिएंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata CNG Cars : दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी 4 लोकप्रिय कारों, टिगोर सेडान, नेक्सॉन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, टियागो और अल्ट्रोज़ हैचबैक के मॉडल लाइनअप का विस्तार करेगी। सभी चार मॉडलों को अगले 2-3 महीनों में (यानी 2021 के अंत से पहले) सीएनजी वेरिएंट प्राप्त होगा। हालांकि कार निर्माता द्वारा इनके आधिकारिक लॉन्च की तारीख और प्रोडक्ट डिटेल्स का खुलासा किया जाना बाकी है। हम उत्सर्जन टेस्टिंग किट से लैस आगामी टाटा सीएनजी कारों के प्रोटोटाइप पहले ही देख चुके हैं।

हाल ही में, Tata Altroz ​​​​CNG को पुणे में इसके टेस्ट राउंड के दौरान कैमरे में कैद किया गया था। फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट को हैचबैक के चुनिंदा वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। वर्तमान में, अल्ट्रोज़ मॉडल लाइनअप 7 ट्रिम्स - XE, XM, XM+, XT, XZ, XZ (O) और XZ+ में आता है। सीएनजी किट 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाएगी जो 85बीएचपी और 113एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। रिपोर्ट्स की मानें तो 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में सीएनजी किट नहीं मिलेगी।

इसी तरह टाटा टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ उपलब्ध होंगे। सीएनजी वेरिएंट में पॉवर में हल्की कमी देखने को मिलेगी। वहीं कंपनी की एकमात्र कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon CNG में 1.2L पेट्रोल मोटर के साथ CNG किट के साथ आने की संभावना है। आने वाली टाटा सीएनजी कारों की कीमत उनके आईसी इंजन संचालित समकक्षों की तुलना में लगभग 40,000 रुपये - 50,000 रुपये अधिक होने की उम्मीद है।

अब तक, घरेलू वाहन निर्माता अपनी पहली माइक्रो एसयूवी - टाटा पंच लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है। इसकी बुकिंग पहले ही डीलरशिप स्तर पर शुरू हो चुकी है, जबकि लॉन्च अगले महीने (अक्टूबर 2021) होगा। मिनी एसयूवी, जो अनिवार्य रूप से टाटा एचबीएक्स कांसेप्ट का प्रोडक्शन एडिशन है, अपने प्लेटफॉर्म को अल्ट्रोज़ हैचबैक के साथ साझा करेगा। इसे टाटा की इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। टाटा पंच में 1.2 लीटर नैचुरिली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी शामिल होंगे। 

chat bot
आपका साथी