Tata Motors की वैश्विक खुद्रा बिक्री में आई 64 फीसद की गिरावट, जानें अप्रैल से जून तक कितने बेचे वाहन

टाटा मोटर्स ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के लिए ग्रुप के थोक बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 06:44 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 06:44 PM (IST)
Tata Motors की वैश्विक खुद्रा बिक्री में आई 64 फीसद की गिरावट, जानें अप्रैल से जून तक कितने बेचे वाहन
Tata Motors की वैश्विक खुद्रा बिक्री में आई 64 फीसद की गिरावट, जानें अप्रैल से जून तक कितने बेचे वाहन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के लिए ग्रुप के थोक बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। 30 जून 2020 को समाप्त हुई तिमाही में टाटा मोटर्स ग्रुप का वैश्विक स्तर जैगुआर लैंड रोवर सहित 91,594 यूनिट्स पर खड़ा है। वहीं, अप्रैल से जून 2019 के दौरान यह आंकड़ा 64 फीसद की गिरावट के साथ मौजूद था। वास्तव में वित्त वर्ष 2020 की आखिरी तिमाही में जो जनवरी से मार्च 2020 के दौरान कंपनी ने कुल 2,31,929 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो कि अप्रैल से जून 2020 में बेची गाड़ियों गाड़ियों के मुकाबले 60 फीसद ज्यादा रही थी।

बड़े पैमाने पर गिरावट कोरोनावायरस महामारी और उसके परिणामी लॉकडाउन का परिणाम थी, जिसने टाटा मोटर्स को अप्रैल के पूरे महीने के लिए उत्पादन संचालन को निलंबित करने के लिए मजबूर किया और मई में भी आंशिक रूप से। वैश्विक खुद्रा बिक्री में सभी यात्री वाहन वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में कंपनी ने 79,996 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 49 फीसद कम है।

इसी अवधि के दौरान टाटा मोटर्स ने स्टैंडअलोन यात्री वाहनों की 61 फीसद की गिरावट के साथ 14,571 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 36,945 यूनिट्स रही थी। वहीं, वैश्विक खुद्रा बिक्री की बात करें तो जैगुआर लैंड रोवर की बिक्री वित्त वर्ष 2021 में पहली तिमाही में 65,425 वाहनो की थी, जिसमें CJLR की 16,513 यूनिट्स शामिल है, जो कि JLR और Chery Automobiles का ज्वाइंट वेंचर है। वहीं, Jaguar की खुद्रा बिक्री पहली तिमाही में 17,971 वाहनों की रही है, जबकि Land Rover की बिक्री 47,454 यूनिट्स की रही है। 

chat bot
आपका साथी