Tata Harrier की डीजल कार इस दमदार फीचर के साथ जल्द हो सकती है लॉन्च

Tata Motors अपनी Harrier को AMT वेरिएंट के साथ लॉन्च करनी की तैयारी कर रही है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 08:35 AM (IST)
Tata Harrier की डीजल कार इस दमदार फीचर के साथ जल्द हो सकती है लॉन्च
Tata Harrier की डीजल कार इस दमदार फीचर के साथ जल्द हो सकती है लॉन्च

नई दिल्ल (ऑटो डेस्क)। Tata Motors (टाटा मोटर्स) अपनी Harrier को AMT वेरिएंट के साथ लॉन्च करनी की तैयारी कर रही है। Tata Motors अपनी सबसे लेटेस्ट SUV को AMT (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) वेरिएंट में इस साल त्योहारी सीजन में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो Tata Harrier में Hyundai बेस्ड 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि यह वही गियरबॉक्स है जो Hyundai Creta और Tucson जैसी SUVs में इस्तेमाल किया जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Harrier का डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट मैनुअल वेरिएंट्स के मुकाबले कम से कम 1 लाख रुपये महंगा होगा। दरअसल मौजूदा समय में प्रीमियम SUV सेगमेंट में ग्राहकों की तरफ से ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की मांग बढ़ने लगी है। इसी को देखते हुए Tata Motors (टाटा मोटर्स) अपनी Harrier में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन का विकल्प शामिल करना चाहती है।

बता दें कि Hyundai Creta और Mahindra XUV500 जैसी कारों में डीजल वेरिएंट में भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा रहा है। यहां तक की इसी साल Jeep Compass के डीजल वेरिएंट में भी AMT का विकल्प दिया जाएगा। Compass के AMT में 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर यूनिट शामिल होगा।

रिपोर्ट्स की मानें तो Tata Harrier के डीजल AMT वेरिएंट में 2-लीटर, Fiat मल्टीजेट टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 140 Bhp का मैक्सिमम पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।

Tata की नई प्रीमियम हैचबैक जुलाई में होगी लॉन्च

वहीं, Tata Motors अपनी प्रीमियम हैचबैक 45X कॉन्सेप्ट पर काम कर रही है। भारतीय बाजार में इस कार को जून या फिर जुलाई 2019 में लॉन्च किया जाएगा। Tata Motors ने Harrier के लॉन्च के समय ही कहा था कि इस साल कंपनी का अगला लॉन्च X451 होगा जिसे कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान पेश किया था।

Tata X451 भारतीय बाजार में आने के बाद प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Maruti Baleno, Honda Jazz, Hyundai i20 को कड़ी टक्कर देगी। X451 कंपनी का पहला मॉडल होगा जिसे कंपनी के नए एडवांस्ड मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (AMP) पर बनाया जाएगा। माना जा रहा है कंपनी इसमें नेक्सन वाला ही 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दे सकती है।

यह भी पढ़ें:

भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल  

chat bot
आपका साथी