Tata Altroz: टाटा की प्रीमियम हैचबैक खरीदने का बढ़िया मौका, कंपनी ने कीमत में कर दी है कटौती, देखें नए दामों की पूरी सूची

Tata Altroz को जनवरी 2020 में लॉन्च किया था। बता दें ​​ग्लोबल NCAP में 5-स्टार रेटिंग पाने वाली यह भारत की इकलौती हैचबैक है। इस कार की कीमत महज 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है। जो इसके बेस XE मॉडल की हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 03:26 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 09:11 AM (IST)
Tata Altroz: टाटा की प्रीमियम हैचबैक खरीदने का बढ़िया मौका, कंपनी ने कीमत में कर दी है कटौती, देखें नए दामों की पूरी सूची
वर्तमान में मौजूद Tata Altroz की तस्वीर. (फाइल फोटो : टाटा अल्ट्रोज)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।Tata Altroz Gets Cheaper : देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने इस साल के शुरुआत में अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ को लॉन्च किया था। जिसकी कीमतों को अब अपडेट किया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है जहां सभी कंपनियां वाहनों की कीमत में इजाफा कर रही हैं। वहीं टाटा ने अल्ट्रोज़ डीजल की कीमत 40,000 रुपये कम कर दी है। हालांकि इसके बेस मॉडल की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है।

डीजल वैरिएंट की नई कीमतें : टाटा अल्ट्रोज के बेस XE मॉडल की कीमत 6.99 लाख है, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं इसमें XM वैरिएंट की कीमत पहले 7.90 लाख थी, जो अब 7.50 लाख रुपये हो गई है। इसके साथ ही इसके XT वैरिएंट की कीमत 8.19 लाख रुपये, XZ वैरिएंट की कीमत 8.79 लाख रुपये और XZ Opt की कीमत 8.95 लाख रुपये हो गई है।

भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक: कंपनी ने इस कार को जनवरी 2020 में लॉन्च किया था। बता दें, ​​ग्लोबल NCAP में 5 स्टार रेटिंग पाने वाली यह भारत की इकलौती हैचबैक है। इसमें दो इंजन विकल्प 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल उपलब्ध है। अल्ट्रोज के डीजल वर्जन की कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। 

इंजन और पावर : अल्ट्रोज के डीज़ल मॉडल में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर युक्त टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है। जो 4,000rpm पर 89bhp की पावर और 3,000rpm पर 200Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इस कार के पेट्रोल वर्जन में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर युक्त नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है। जो 6,000rpm पर 85bhp की अधिकतम पावर और 3,300rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क देता है। 

जल्द आएगा टर्बो और इलेक्ट्रिक अवतार: जानकारी के लिए बता दें, टाटा मोटर्स Altroz ​​हैचबैक के टर्बो और इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है। Altroz ​​Turbo में Nexon कॉम्पैक्ट SUV से लिया गया 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टर्बो वर्जन में डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा हो सकती है।

chat bot
आपका साथी