2021 Hayabusa की भारत में शुरू हुई डिलीवरी, जल्द आएगा सुपरबाइक का दूसरा बैच!

जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजूकी की हायाबुसा की लोकप्रियता भारत में काफी ज्यादा है। कुछ वक्त पहले 2021 हायाबुसा को देश में लांच किया गया था। इसका पहला लॉट हाथों-हाथ बिक गया था अब कहा जा रहा जल्द ही इसका दूसका लॉट आने वाला है।

By Rishabh ParmarEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:50 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:50 AM (IST)
2021 Hayabusa की भारत में शुरू हुई डिलीवरी, जल्द आएगा सुपरबाइक का दूसरा बैच!
2021 Hayabusa की भारत में शुरू हुई डिलीवरी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। तीसरी पीढ़ी की सुजुकी हायाबुसा की डिलीवरी पूरे देश में शुरू कर दी गई है। कीमत की घोषणा के दो दिनों के अंदर ही इस सुपरबाइक का पहला बैच बिक गया था। जानकारी मिल रही है कि इसका दूसरा लॉट जुलाई या अगस्त 2021 तक शोरूम में आने की संभावना है। 16.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर नए मॉडल में महत्वपूर्ण कॉस्मेटिक और मैकेनिकल चेंजेज़ किये गए हैं। हायाबुसा के ग्लोबल मॉडल की तुलना में इसका भारतीय एडिशन थोड़ा अलग दिखता है और यह बाइक तीन रंग ऑप्शन में आती है।

परफॉर्मेंस के लिए 2021 सुजुकी हायाबुसा में नई बुसा है जो शोआ यूनिट्स का उपयोग करती है। ब्रेम्बो के स्टाइलमा कैलिपर्स अप फ्रंट ब्रेक और ब्रिजस्टोन बैटलैक्स एस22 टायर जैसे फीचर्स इसके पूरे परफॉर्मेंस में और इजाफा करते हैं। सुपरबाइक की लंबाई 2180mm, चौड़ाई 735mm और ऊंचाई 1165mm है। इसका व्हीलबेस पुराने मॉडल की तरह ही है।

2021 सुजुकी हायाबुसा एक नए सिक्स एक्सिस आईएमयू के साथ आती है, जिसमें 10 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, 10 लेवल एंटी-व्हील कंट्रोल, तीन पावर मोड, लॉन्च कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल के तीन लेवल, हिल होल्ड कंट्रोल क्रूज़ कंट्रोल और कॉर्नरिंग एबीएस दिया गया है। नई सुजुकी हायाबुसा 2021 में आक्रामक फ्रंट स्टाइलिंग है जिसमें एलईडी हेडलैंप और लंबी विंडस्क्रीन है। हेडलाइट के ठीक नीचे ब्लैक क्लैडिंग और ब्लैक ORVMs इसके स्पोर्टी लुक में और इजाफा करते हैं। इसकी कुछ अन्य प्रमुख विशेषताओं में नई ट्विन साइलेंसर एक्सोटर, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी टेललैंप, एक बड़ा डैशबोर्ड और एक नया टीएफटी डिस्प्ले शामिल हैं।

नई Suzuki Hayabusa 2021 में 1,340 cc, फोर-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, DOHC, इनलाइन फोर इंजन मिलता है। इसकी मोटर 9,700rpm पर 187bhp की पावर देती है और 7,000rpm पर 150Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करती है। नई पीढ़ी की हायाबुसा में पिछले मॉडल की तुलना में 10bhp की कम पावर और 5Nm का कम टॉर्क मिलता है। वास्तव में, यह पुराने मॉडल की तुलना में अपेक्षाकृत (2kgs) हल्की है। 2021 Suzuki Hayabusa 299kmph की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है।

chat bot
आपका साथी