Suzuki Gixxer 250 vs Honda CBR 250R: जानें कौन सी बाइक है ज्यादा पावरफुल

Suzuki Gixxer 250 vs Honda CBR 250R में से कौन सी बाइक ज्यादा पावरफुल है यहां जानें कि इसमें क्या खास है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:55 PM (IST)
Suzuki Gixxer 250 vs Honda CBR 250R: जानें कौन सी बाइक है ज्यादा पावरफुल
Suzuki Gixxer 250 vs Honda CBR 250R: जानें कौन सी बाइक है ज्यादा पावरफुल

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कोई 250cc इंजन क्षमता वाली स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको दो ऐसी बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो कि 250cc इंजन वाली हैं और पावर में काफी ज्यादा दमदार हैं। यहां हम Suzuki Gixxer 250 और Honda CBR 250R के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं कि कौन सी बाइक किन-किन मामलों में एक दूसरे से बेहतर है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Suzuki Gixxer 250 में 249cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 26.5 hp की पावर और 22.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स के मामले में Suzuki Gixxer 250 का इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स है।

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Honda CBR 250R में 249.60cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 8500 Rpm पर 26.5ps की पावर और 7000 Rpm 22.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स के मामले में Honda CBR 250R का इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Suzuki Gixxer 250 की लंबाई 2010 mm, चौड़ाई 805 mm, ऊंचाई 1035 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, व्हीलबेस 1340 mm, सीट की ऊंचाई 800 mm, कुल वजन 156 किलो और 12 लीटर का फ्यूल टैंक है।

डाइमेंशन के मामले में Honda CBR 250R की लंबाई 2030 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1127 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 145 mm, व्हीलबेस 1369 mm, सीट की ऊंचाई 784 mm, कुल वजन 167 किलो और 13 लीटर का फ्यूल टैंक है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में Suzuki Gixxer 250 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक क्वाइल स्प्रिंग ऑयल डैमेज सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म टाइप मोनो सस्पेंशन है।

सस्पेंशन के मामले में Suzuki Gixxer 250 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में Pro-Link Mono Shock सस्पेंशन है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Suzuki Gixxer 250 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक है।

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Honda CBR 250R के फ्रंट में 296 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक है।

कीमत

कीमत के मामले में Suzuki Gixxer 250 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 159800 रुपये है।

कीमत के मामले में Honda CBR 250R की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 165409 रुपये है।

यह भी पढ़ें: 26.20 Km का माइलेज देती है ये किफायती 7 सीटर कार, मात्र इतने से शुरू है कीमत

यह भी पढ़ें: ये तीन SUV हैं सबसे धाकड़, जानें फीचर्स में कौन सी है रहेगी बेस्ट

chat bot
आपका साथी