इन 5 बाइक्स में ऐसा क्या है खास जो लोग कर रहे थे महीनों से इंतजार, जानें कीमत

Splendor iSmart FI Honda SP 125 TVS Apache RTR 160 4V Yamaha FZ-FI और TVS Apache RTR 200 4V में BS6 इंजन दिए गए हैं

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 07:00 AM (IST)
इन 5 बाइक्स में ऐसा क्या है खास जो लोग कर रहे थे महीनों से इंतजार, जानें कीमत
इन 5 बाइक्स में ऐसा क्या है खास जो लोग कर रहे थे महीनों से इंतजार, जानें कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप भी एक शानदार फीचर्स वाली BS6 बाइक का इंतजार कर रहे थे, तो आपका यह इंतजार खत्म हो सकता है। दरअसल साल 2019 के खत्म होने से पहले कई टू-व्हीलर कंपनियों ने अपनी BS6 इंजन वाली बाइक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन बाइक्स में Splendor iSmart FI, Honda SP 125, TVS Apache RTR 160 4V, Yamaha FZ-FI और TVS Apache RTR 200 4V शामिल हैं। आज हम आपको इनके परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन ही बाइक बन सकती है आपकी पहली पसंद, लेकिन इससे पहले हम आगे बढ़े यहां आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2020 से देशभर में केवल BS6 इंजन वाले वाहनों की ही बिक्री होगी।

Splendor iSmart FI BS6

परफॉर्मेंस- Splendor iSmart FI BS6 के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 113.2 सीसी का एयरकूल्ड 4-स्ट्रोक, प्रोग्राम्ड FI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7250 आरपीएम पर 6.73 kw की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 9.89 NM का पीक टॉर्क पैदा करता है। कीमत- Splendor iSmart FI BS6 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये है।

Honda SP 125 BS6

परफॉर्मेंस- Honda SP-125 BS6 के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 124 सीसी, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 8 kW की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 10.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन मल्टीप्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। कीमत- Honda SP 125 BS-6 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 72,900 रुपये है।

TVS Apache RTR 160 4V BS6 परफॉर्मेंस- TVS Apache RTR 160 4V की BS6 नॉर्म्स वाले मॉडल में पावर के लिए 159.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 16.02 PS की पावर और 14.12 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कीमत- TVS Apache RTR 160 4V BS-6 वाले मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 99,950 रुपये है।

Yamaha FZ-FI BS6

परफॉर्मेंस- Yamaha FZ-FI में पावर के लिए 149 सीसी का एयरकूल्ड 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, SOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7250 आरपीएम पर 12.4 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 13.6 NM का पीक टॉर्क पैदा करता है। कीमत- BS-6 इंजन वाली Yamaha FZ-FI की एक्स-शोरूम कीमत 99,200 रुपये है।

TVS Apache RTR 200 4V BS6 परफॉर्मेंस- TVS Apache RTR 200 4V की BS6 नॉर्म्स वाले मॉडल में पावर के लिए 197.75 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 20.5 PS की पावर और 16.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कीमत- TVS Apache RTR 200 4V DC की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.24 लाख रुपये है।

chat bot
आपका साथी