अप्रैल में 10 फीसद घटी यात्री वाहनों की बिक्री, SIAM की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

SIAM की हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री पहले के मुकाबले 10 फीसद घट गई है। आपको बता दें कि यह बिक्री घटकर अप्रैल महीने में 261633 यूनिट्स हो गई है जो मार्च महीने की तुलना में कम है।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 01:55 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:38 PM (IST)
अप्रैल में 10 फीसद घटी यात्री वाहनों की बिक्री, SIAM की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
भारत में 10 फीसद घटी यात्री वाहनों की बिक्री

नई दिल्ली, (पीटीआई)। भारत में बढ़ते कोविड-19 का संक्रमण का असर अब एक बार फिर से ऑटोमोबाइल सेक्टर पर दिखने लगा है। आपको बता दें कि ऑटो इंडस्ट्री बॉडी SIAM की हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री पहले के मुकाबले 10 फीसद घट गई है। आपको बता दें कि यह बिक्री घटकर अप्रैल महीने में 2,61,633 यूनिट्स हो गई है जो मार्च महीने की तुलना में कम है। COVID-19 की वजह से लगाए गये प्रतिबंधों की वजह से कई राज्यों में वाहनों की डिमांड बुरी तरह से प्रभावित हुई है। यह जानकारीऑटो इनुस्ट्री बॉडी सियाम की तरफ से बुधवार को दी गई है।

अप्रैल महीने में जहां भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 2,61,633 यूनिट्स रही है वहीं मार्च 2021 में बिक्री का ये आंकडा 2,90,939 यूनिट्स तक गया था। कहने का मतलब ये है कि कर्फ्यू और लॉकडाउन की वजह से लोग अब पहले के मुकाबले कम वाहन खरीद रहे हैं। ऐसी स्थिति में लोग पैसे खर्चने से भी बच रहे हैं। आपको बता दें कि साल 2020 के अप्रैल महीने में कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते यात्री वाहनों की बिक्री नहीं हुई थी।

SIAM के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा है कि,""उम्मीद के मुताबिक, COVID लहर ने अप्रैल 2021 के महीने में वाहनों की बिक्री को प्रभावित किया है। मार्च 2021 की तुलना में यात्री वाहनों की बिक्री में लगभग 10.07 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो कि उन राज्यों में विभिन्न प्रतिबंधों के कारण है जो COVID-19 मामले में उछाल का सामना कर रहे हैं।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, डीलरों के पास डिस्पैच होने वाले दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 33 प्रतिशत घटकर 9,95,097 इकाई रह गई, जबकि मार्च में यह 14,96,806 इकाई थी।

आपको बता दें कि मोटरसाइकिल्स की बिक्री में 33 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है जो 6,67,841 यूनिट्स रही है। वहीं बात करें इस साल मार्च महीने की तो ये बिक्री 9,93,996 यूनिट्स रही थी। इसी तरह स्कूटर्स की बिक्री भी 34 फीसद घटकर 3,00,462 यूनिट्स हो गई है जो मार्च महीने में 4,57,677 यूनिट्स रही थी।

इस साल मार्च में 31,930 यूनिट्स की तुलना में थ्री-व्हीलर की बिक्री भी 57 फीसदी घटकर 13,728 यूनिट रही। पिछले महीने वाहनों की बिक्री 30 प्रतिशत घटकर 12,70,458 इकाई रह गई, जो मार्च में 18,19,682 इकाई थी।  

chat bot
आपका साथी