लॉन्च से पहले ही 800 से ज्यादा लोगों ने बुक करा दी Samson Sky फ्लाइंग कार, जानिये फीचर्स

Samson Sky जोकि फ्लाइंग कार निर्माता कंपनी है, अपनी उड़ने वाली कार के लॉन्च से पहले से हे 800 से ज्यादा ग्राहकों ने इसे बुक कर लिए है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 05:00 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 05:00 PM (IST)
लॉन्च से पहले ही 800 से ज्यादा लोगों ने बुक करा दी Samson Sky फ्लाइंग कार, जानिये फीचर्स
लॉन्च से पहले ही 800 से ज्यादा लोगों ने बुक करा दी Samson Sky फ्लाइंग कार, जानिये फीचर्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Samson Sky जोकि फ्लाइंग कार निर्माता कंपनी है, अपनी उड़ने वाली कार के लॉन्च से पहले से हे 800 से ज्यादा ग्राहकों ने इसे बुक कर लिए है। यानी इस बात का अंदाजा साफ़ लगाया जा सकता है कि लोगों में फ्लाइंग कार को खरीदने में कितनी दिलचस्पी है।

आपको बता दें कि जिन 800 ग्राहकों ने इस कार को बुक किया है वो 24 देशों से हैं और इस बात को लेकर ज्यादा हैरानी होगी कि इनमे से 46 ग्राहक सिर्फ अमेरिका से हैं। इस उड़ने वाली कार का नाम Switchblade है। यह कार हवा में तो उड़ती ही है साथ ही इसे जमीन पर भी चलाया जा सकता है।

जानकारों की माने तो यह कार 305 kmph की रफ्तार से उड़ सकती है। इसके अलावा इस कार में 2 लोगों के बैठने की जगह दी गई है। लुक्स के मामले में यह छोटे एयरप्लेन जैसी दिखती दिखती है और इसमें विंग्स भी दिए हुए हैं। इस कार की लैंडिंग स्पीड 257 kmph जबकि इसकी टॉप स्पीड 201 kmph तक हो सकती है।

इंजन की बात करें तो Switchblade में 4 सिलिंडर वाला इंजन है जो कि 190 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करता है। एक खास बात भी आपको बता दें कि इस कार को टेक ऑफ करने के लिए 1,100 फीट की जगह चाहिए और लैंड करते वक्त कम से कम 1,600 फीट की जरूरत पड़ती है।

chat bot
आपका साथी