Royal Enfield Meteor 350 देगी Honda H’Ness और Jawa को कड़ी टक्कर, जानें क्या इन बाइक्स की खासियत

Meteor 350 में ऑफ-रोड फीचर्स भी दिए जाएंगे जिसकी बदौलत ये बाइक मुश्किल से मुश्किल रास्तों पर दौड़ने में सक्षम होगी। आपको बता दें कि इस बाइक को भारत में पहले से ही मौजूद Honda H’Ness CB350 और Jawa से कड़ी टक्कर मिलेगी।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:56 AM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 07:32 AM (IST)
Royal Enfield Meteor 350 देगी Honda H’Ness और Jawa को कड़ी टक्कर, जानें क्या इन बाइक्स की खासियत
Royal Enfield Meteor 350 देगी Honda H’Ness और Jawa को टक्कर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क: Royal Enfield Meteor 350 भारत में 6 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। आपको बता दें कि Meteor 350 बेहतरीन फीचर्स से लैस है जिसे कंपनी के बिल्कुल नये प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। आपको बता दें कि Meteor 350 में ऑफ-रोड फीचर्स भी दिए जाएंगे जिसकी बदौलत ये बाइक मुश्किल से मुश्किल रास्तों पर दौड़ने में सक्षम होगी। आपको बता दें कि इस बाइक को भारत में पहले से ही मौजूद Honda H’Ness CB350 और Jawa से कड़ी टक्कर मिलेगी, ऐसे में आज हम आपको इन दोनों बाइक्स की खूबियां और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं।

Honda H’Ness CB350: इंजन और पावर की बात करें तो Honda H’Ness CB350 में 348.36 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 5,500 rpm पर 20.8 PS की मैक्सिमम पावर और 3,000 rpm पर 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Honda H’Ness CB350 के फ्रंट में 310 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 15 लीटर की है। Honda H’ness CB350 में सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल,स्लिप एंड असिस्ट क्लच, ऑल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बैटरी हेल्थ मॉनिटर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। कीमत की बात करें तो इस बाइक को 1.85 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीदा जा सकता है।

Jawa: Jawa में 293cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, DOHC इंजन दिया है, जो 27bhp का पावर और 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। Jawa के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक फॉर्क दिया गया है। वहीं, इसके रियर में गैस केनिस्टर- ट्विन हाईड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। Jawa में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। Jawa की दिल्ली एक्स शोरूम की कीमत 1.64 रुपये है। 

chat bot
आपका साथी