इस मोटरसाइकिल को जमकर खरीद रहे हैं ग्राहक, जानें किन खासियतों से है लैस

रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 मोटरसाइकिल की बिक्री में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। इस मोटरसाइकिल के कुल 361140 यूनिट्स की बिक्री इस साल की गई है। यह बिक्री साल 2020 की तुलना में 9.29 फीसद कम है।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:22 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:22 AM (IST)
इस मोटरसाइकिल को जमकर खरीद रहे हैं ग्राहक, जानें किन खासियतों से है लैस
Royal Enfield Classic 350 को जमकर खरीद रहे ग्राहक

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जहां भारत अभी कोरोना वायरस की पहली लहर से यूज कर बाहर निकला था वहीं अब देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसका असर ऑटोमोबाइल सेक्टर की बिक्री पर भी दिख रहा है।

महामारी की वजह से ऑटो सेक्टर की बिक्री काफी हद तक घट गई है। अगर बात करें साल 2021 की तो रॉयल एनफील्ड ने कुल 5 लाख 72 हजार 438 मोटरसाइकिल की बिक्री की है। यह बिक्री साल 2020 की तुलना में 37,493 यूनिट्स कम है। दरअसल साल 2020 में कंपनी ने कुल 6,09,932 यूनिट्स की बिक्री की थी।

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 मोटरसाइकिल की बिक्री में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। इस मोटरसाइकिल के कुल 3,61,140 यूनिट्स की बिक्री इस साल की गई है। यह बिक्री साल 2020 में बिके इस मोटरसाइकिल के 3,98,144 यूनिट्स की तुलना में 9.29 फीसद कम है। हालांकि इस मोटरसाइकिल को ग्राहक अब भी जमकर खरीद रहे हैं और महामारी की वजह से लगे हुए देशव्यापी सरकारी प्रतिबंध के बावजूद भी इसकी बिक्री हो रही है और पिछले साल के मुकाबले इस बाइक की बिक्री में महज थोड़ा सा ही अंतर देखने को मिला है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 मोटरसाइकिल में कंपनी ने 346cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन का प्रयोग किया है जो कि 19.1bhp की मैक्सिमम पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता के साथ आता है। भारत में ये मोटरसाइकिल बेहद ही पॉपुलर है और इसके डिजाइन से लेकर इसके फीचर्स को ग्राहक खूब पसंद करते हैं। ये मोटरसाइकिल युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है।  

chat bot
आपका साथी