Revolt Motors की RV 400 के लिए कल से शुरू होगी बुकिंग, सिंगल चार्ज में देती है 150km की रेंज

रिवोल्ट मोटर्स नई आरवी 400 की बुकिंग कल से 70 शहरों में शुरू करेगी। Revolt Motors RV 400 ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को टीज किया है जो 150 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। वहीं बाइक की टॉप स्पीड 85kmph बताई गई है।

By BhavanaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 12:57 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:48 AM (IST)
Revolt Motors की RV 400 के लिए कल से शुरू होगी बुकिंग, सिंगल चार्ज में देती है 150km की रेंज
2021 Revolt RV तीन बाहरी रंग विकल्पों कॉस्मिक ब्लैक, रिबेल रेड और मिस्ट ग्रे में उपलब्ध होगी।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Revolt Electric Bike Bookings: देश में इकलौती बाइक निर्माता Revolt Motors इस महीने भारत में नई RV 400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश करने की तैयारी कर रही है। ​फिलहाल टू-व्हीलर निर्माता कल यानी 20 अक्टूबर से अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर देगी। कंपनी ने खुलासा किया है कि 2021 RV 400 तीन बाहरी रंग विकल्पों कॉस्मिक ब्लैक, रिबेल रेड और मिस्ट ग्रे में उपलब्ध होगी।

नई बाइक का टीजर जारी

रिवोल्ट मोटर्स RV 400 भारत की पहली 'AI-enabled motorcycle' है। कंपनी ने नई बाइक का टीजर ट्विटर पर साझा किया है। इसके लिए कंपनी ने 14 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है। ट्वीट के मुताबिक, यह भारत की पहली एआई इनेबल्ड मोटरसाइकिल है, और यह जल्द ही 70 नए शहरों में पहुंच जाएगी। Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक में MyRevolt नामक एक समर्पित स्मार्टफोन एप्लिकेशन मिलने की संभावना है। इस ऐप के जरिए ग्राहक जियो-फेंसिंग, पूर्ण बाइक डायग्नोस्टिक्स, बैटरी की स्थिति, राइड और माइलेज के पुराने डेटा की भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

टियर- II और टियर- III शहरों में होगी उपलब्ध

रिवोल्ट मोटर्स नई आरवी 400 की बुकिंग कल से 70 शहरों में शुरू करेगी। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे प्रमुख मेट्रो शहरों के अलावा, बुकिंग को हुबली और बेलगाम (कर्नाटक), हल्द्वानी (उत्तराखंड), वारंगल (तेलंगाना), तिरुपति (आंध्र प्रदेश) जैसे टियर- II और टियर- III शहरों में भी बढ़ा दिया गया है। आगामी Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3kW मिड-ड्राइव मोटर मिलने की उम्मीद है।

कंपनी इस बाइक में 3.24kWh की लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग कर सकती है। जो सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने का वादा करती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा होगी। इस बाइक को नियमित चार्जर से 4.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। रिवोल्ट आरवी 400 की कीमत वर्तमान में 1.25 लाख रुपये है, जिसमें राज्य द्वारा मिलने वाली सब्सिडी शामिल नहीं है।

chat bot
आपका साथी