मात्र 2999 रुपये में खरीदें मोबाइल से कनेक्ट होने वाली बाइक, 180 Km का देती है रेंज

Revolt RV 300 देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे Revolt Motors ने इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:30 AM (IST)
मात्र 2999 रुपये में खरीदें मोबाइल से कनेक्ट होने वाली बाइक, 180 Km का देती है रेंज
मात्र 2999 रुपये में खरीदें मोबाइल से कनेक्ट होने वाली बाइक, 180 Km का देती है रेंज

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए एक ऐसी बाइक लेकर आए हैं, जो इसी साल लॉन्च हुई है। यह बाइक आपके स्मार्टफोन से भी कनेक्ट हो जाती है। इस बाइक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह बाइक आपको कई जानकारियां एक साथ देती है। जैसे आप इस बाइक की लोकेशन का पता अपने स्मार्टफोन में लगा सकते हैं। इसके अलावा यह बाइक आपको पुराने सभी ट्रिप हिस्ट्री की जानकारी देती है। ऐसे में अब सस्पेंश को खत्म करते हुए हम आपको इसके नाम के बारे में बताते हैं, तो इसका नाम Revolt RV 300 जो देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। ऐसे में अगर आपको इसका नाम नहीं पता है या आप सिर्फ इलेक्ट्रिक बाइक के नाम पर इसे नजरअंदाज कर रहे हैं, तो एक बार आपको पूरी खबर जरूर पढ़नी चाहिए, क्योंकि आज हम आपको इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। डालते हैं एक नजर,

बैटरी- Revolt RV 300 में आपको 2.7 kW की लिथियम–ऑयन बैटरी मिलती है। रेंज- इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 80 से 180 किलोमीटर का रेंज मिलता है। यानी यह बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर 180 किलोमीटर तक चल सकती है। चार्जिंग- Revolt RV 300 में आपको रिमूवेबल बैटरी मिलती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के साथ आपको ऑन बोर्ड चार्जर मिलता है, जिससे आप इसे घर या ऑफिस में कहीं भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। मोटर- इसमें आपको 1.5 kW का मोटर मिलता जो इसे पावर देता है। टॉप स्पीड- Revolt RV 300 सड़कों पर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। सस्पेंशन- Revolt RV 300 के फ्रंट में अपसाइड डाउन फॉर्क्स दिया है। वहीं, इसके रियर में अडस्टेबल मोनोशॉक दिया है।

ब्रेकिंग- Revolt RV 300 में ड्यूल डिस्क सेटअप दिया गया है। इसके फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 180 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। डायमेंशन- Revolt RV 300 का ग्राउंड क्लियरेंस 225 मिलीमीटर है। वजन- Revolt RV 300 का वजन 101 किलोग्राम है। मोड्स- Revolt RV 300 में ECO, Normal और Sport जैसे तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं। माइलेज- ECO मोड में 25 Kmph की टॉप स्पीड और 180 किलोमीटर का रेंज। Normal मोड में 45Kmph की टॉप स्पीड और 110 किलोमीटर का रेंज। Sport मोड में 65Kmph की टॉप स्पीड और 80 किलोमीटर का रेंज मिलता है। कीमत- कंपनी की एंट्री-लेवल बाइक RV 300 को खरीदने के लिए आपको 2999 रुपये प्रति माह देना होगा। ऐसा आपको 37 महीनों तक करना होगा। यानी आपको Revolt RV 300 के लिए 37x2999= 110,963 रुपये देने होंगे।

chat bot
आपका साथी