रेनो की इलेक्ट्रिक कार भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें लांचिंग पर क्या है रिपेार्ट

देखा जाए तो रेनो की यह इलेक्ट्रिक कार कॉम्पैक्ट हैचबैक होगी। जिसकी लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 4087 मिमी 1945 मिमी और 1562 मिमी है। वहीं कंपनी इस कार की लांचिंग पर एक डीसी चार्जर सहित कई चार्जिंग विकल्प प्रदान करेगी।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 09:43 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 09:43 AM (IST)
रेनो की इलेक्ट्रिक कार भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें लांचिंग पर क्या है रिपेार्ट
Renault Zoe Electric की तस्वीर (फोटो साभार: रेनो)

नई दिल्ली ऑटो डेस्क। Renault Electric EV: भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एक नई कार की एंट्री होने जा रही है। सोशल मीडिया पर हाल ही में रेनो की नई इलेक्ट्रिक कार को व्हाइट पेंट स्कीम में देखा गया है। बताते चलें कि, रेनो ने इस साल ऑटो एक्सपो में Renault Zoe EV को पेश​ किया था। हालांकि इसकी भारत में लांचिंग पर कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इस कार की भारत में एंट्री हो सकती है। जो Mahindra eKUV100, Tata Nexon EV और Maruti Suzuki की आने वाली नई इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देगी।

सिंगल चार्ज में चलेगी 385km: रेनो की इस ईवी में 52kWh की बैटरी शामिल होगी। जो फुल चार्ज पर 385km से 395km तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी। बता दें, यह इलेक्ट्रिक मोटर 134bhp की पावर और 245Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं कंपनी इस कार की लांचिंग पर एक डीसी चार्जर सहित कंपनी कई चार्जिंग विकल्प प्रदान करेगी।

रेनो ईवी के डायमेंशन: देखा जाए तो रेनो की यह इलेक्ट्रिक कार कॉम्पैक्ट हैचबैक होगी। जिसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 4087 मिमी, 1945 मिमी और 1562 मिमी है। वहीं इसका व्हीलबेस 2588mm और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 120mm का है। डिजाइन की बात करें तो इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार में क्रोम स्टैम्प्ड ग्रिल, LED DRLs, बॉडी-कलर्ड डोर हैंडल, 17-इंच के अलॉय व्हील और एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

रेनो ईवी का इंटीरियर: रेनो की इस नई ईवी में 9.3 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ईज़ी लिंक इंटेलिजेंट कनेक्ट सिस्टम दिया जाएगा। इसके अन्य फीचर्स में हीटेड लैदर स्टीयरिंग व्हील, हीटेड फ्रंट सीटें, इको फंक्शन के साथ क्लाइमेंट कंट्रोल, रेनो हैंड्स-फ्री कार्ड, इंडक्शन स्मार्टफोन चार्जर और ऑल-टाइम स्मार्ट ऐप शामिल हैं।

सेफ्टी फीचर्स: बतौर सुरक्षा फीचर्स इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक में 2 ड्राइवर और 2 यात्री एयरबैग, इमरजेंसी ब्रेकिंग सहायता, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियर और फ्रंट व्यू कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, लेन चेंज वार्निंग, फ्रंट और बैक इलेक्ट्रिक विंडो और हैंड्स-फ्री पार्किंग दी गई है।

chat bot
आपका साथी