Renault Triber अगले महीने होगी पेश, Maruti Ertiga को देगी टक्कर

Renault Triber भारत में इस साल के दूसरी छमाही यानी दिवाली तक लॉन्च हो सकती है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 03:01 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 03:01 PM (IST)
Renault Triber अगले महीने होगी पेश, Maruti Ertiga को देगी टक्कर
Renault Triber अगले महीने होगी पेश, Maruti Ertiga को देगी टक्कर

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Renault की बेसब्री से इंतजार की जा रही 7-सीटर वाहन का भारत में 19 जून 2019 को डेब्यू होने जा रहा है। नई कॉम्पैक्ट कार Renault India के नए मॉडिफाइड वर्जन Kwid के CMF-A प्लेटफॉर्म पर आधारित है। नई Renault Triber भारत में इस साल के दूसरी छमाही तक लॉन्च हो सकती है। माना जा रहा है कंपनी इसे दिवाली के आस-पास लॉन्च कर सकती है। Renault India अपनी Triber को Kwid और SUV के बीच पॉजिशन करेगी। बाजार में आने के बाद यह Maruti Suzuki Ertiga को टक्कर देगी।

अपकमिंग Renault Triber एक कॉम्पैक्ट कार होगी जो कि Datsun GO+ जैसी समान होगी लेकिन यह 4 मीटर से थोड़ी बड़ी हो सकती है। इसके अलावा यह अब बेहतर क्रैश क्षमता और ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी ताकि यह अक्टूबर 2019 से लागू होने वाले नए सेफ्टी मानकों के अनुरूप हो। इसमें फीचर्स के तौर पर ABS के साथ EBD, डुअल-एयरबैग्स स्टैंडर्ड, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट स्टैंडर्ड दिया जा सकता है।

नई 7-सीटर Triber को कई मौकों पर देखा गया है और यह पूरी तरह ढंकी हुई देखी गई है, जिसकी वजह से हम इसके डिजाइन और स्टाइलिंग के बारे में ज्यादा नहीं जान सके। हालांकि, कंपनी इसमें बोल्ड ग्रिल, स्टाइलिंग हेडलैंप्स के साथ LED डेटाइम रनिंग लैंप्स और एक चौड़ी सेंट्रल एयरडैम दे सकती है। इसके अलावा हैवी प्लास्टिक वाली अंडरबॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स, LED टेललैंप्स और एलॉय व्हील्स के साथ स्किनी टायर्स के सेट दिए जा सकते हैं। Triber में इन्फोटेनमेंट के लिए बड़ा सेंटर टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया जा सकता है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस होगा।

पावरट्रेन विकल्प के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं है। हालांकि, हम मानते हैं कि नई रेनो ट्राइबर में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। कंपनी इसमें टर्बोचार्ज्ड वर्जन के तौर पर 1.0 लीटर इंजन दे सकती है जो कि Kwid को पावर देता है।

यह भी पढ़ें:

Hyundai Venue की कीमतों से दूसरी कार कंपनियों में पैदा हुई घबराहट ?

TVS Radeon Test Ride Review: गांव-देहात के लिए सुरक्षित बाइक

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी