हर कार में होने चाहिए 4 जरूरी सेफ्टी फीचर्स, एक्सीडेंट के दौरान आपको और आपकी फैमिली को रखते हैं सेफ

हर कार में कुछ जरूरी फीचर्स को शामिल करना अनिवार्य कर दिया गया है। ये फीचर्स न सिर्फ आपकी ड्राइविंग को आसान बनाते हैं बल्कि आपको किसी भी परिस्थिति में सुरक्षित रखने का काम करते हैं। नई कार खरीदते समय इन फीचर्स को जरूर चेक कर लेना चाहिए।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:13 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 10:13 AM (IST)
हर कार में होने चाहिए 4 जरूरी सेफ्टी फीचर्स, एक्सीडेंट के दौरान आपको और आपकी फैमिली को रखते हैं सेफ
हर कार में सेफ्टी फीचर्स बेहद जरूरी होते हैं, ये आपको सुरक्षित रखने का काम करते हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ड्राइवर और पैसेंजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब हर कार में कुछ जरूरी फीचर्स को शामिल करना अनिवार्य कर दिया गया है। ये फीचर्स न सिर्फ आपकी ड्राइविंग को आसान बनाते हैं बल्कि आपको किसी भी परिस्थिति में सुरक्षित रखने का काम करते हैं। नई कार खरीदते समय इन फीचर्स को जरूर चेक कर लेना चाहिए। ये फीचर्स आपको और आपकी फैमिली को सफर के दौरान सेफ रखते हैं। आज हम आपको ऐसे ही फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Electronic stability control: ESC किसी भी कार के लिए बेहद ही जरूरी फीचर होता है। यह फीचर उस वक्त कहां आता है जब कार पर अपना कंट्रोल खो देते हैं और आपकी कार सड़क पर लहराने लगती है। यह टीचर आपकी कार के स्टीयरिंग पर नजर रखता है। इयररिंग बहुत तेजी से दिल करता है तो इसका मतलब है आपकी कार सड़क पर असंतुलित हो गई है ऐसे में यह फीचर एक्टिव हो जाता है और कार को एक स्टेबल पोजीशन में लाने के लिए तुरंत ही ब्रेक का इस्तेमाल करता है और फिर कार कंट्रोल में आ जाती है। यह फीचर ड्राइवर को एक्सीडेंट से बचाता है।

ABS: एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आजकल ज्यादातर कारों में दिया जाता है। ये सिस्टम एक जरूरी फीचर है जो अचानक से ब्रेक लगने पर भी आपकी कार को अनियंत्रित होने से बचाता है। कई बार आपकी कार में अचानक ब्रेक लगने की जरूरत पड़ती है ऐसे में ये फीचर आपके लिए बहुत काम आता है। ज्यादातर कारों में ये फीचर्स स्टैंडर्ड दिया जा रहा है।

पैसेंजर एयरबैग: कारों में ड्राइवर एयर बैग तो स्टैंडर्ड दिया जाता रहा है लेकिन कुछ सालों से पैसेंजर एयरबैग का चलन तेजी से बढ़ा है। दरअसल एक्सीडेंट की स्थिति में ये एयरबैग पीछे की सीट्स पर बैठे पैसेंजर्स को सुरक्षित रखता है। ये एयरबैग साइड में लगाया जाता है जो आकार में काफी चौड़ा होता है। ऐसा इसलिए होता है जिससे ज्यादा पैसेंजर्स को एक्सीडेंट के दौरान सुरक्षित रखा जा सके।

360 डिग्री पार्किंग कैमरा: आज से कुछ समय पहले तक कार को भीड़ भरी जगहों में पार्क करना मुश्किल होता था, ऐसा करने पर कई बार आपकी कार किसी दूसरी कार से टकरा जाती थी लेकिन अब 360 डिग्री पार्किंग कैमरे की मदद से आप संकरी और भीड़ भरी जगहों पर आसानी से पार्किंग कर सकते हैं क्योंकि पार्किंग के दौरान आप अपनी कार को 360 डिग्री पर देख सकते हैं और इसे पार्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी