Piaggio ने विजयवाड़ा में लॉन्च किया Ape E-City, खोला पहला Ape इलेक्ट्रिक एक्सपीरियंस सेंटर

Piaggio Ape E-City लगभग बिना आवाज और कंपन के शून्य उत्सर्जन के साथ ड्राइविंग का बेहतरीन अनुभव देता है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 02:52 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 02:52 PM (IST)
Piaggio ने विजयवाड़ा में लॉन्च किया Ape E-City, खोला पहला Ape इलेक्ट्रिक एक्सपीरियंस सेंटर
Piaggio ने विजयवाड़ा में लॉन्च किया Ape E-City, खोला पहला Ape इलेक्ट्रिक एक्सपीरियंस सेंटर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दोपहिया सेक्टर के यूरोपीय अग्रणी इटालियन Piaggio ग्रुप की 100 प्रतिशत सब्सिडिएरी और भारत में छोटे कमर्शियल वाहनों की अग्रणी निर्माता Piaggio व्हीलक्स प्राइवेट लिमिटेड (PVPL) ने आज विजयवाड़ा के लिए अपना नया इलेक्ट्रिक वाहन Ape E-City लॉन्च किया है। इस अवसर पर Piaggio ने देश का पहला अनोखा Ape इलेक्ट्रिक एक्सपीरियंस सेंटर शोरूम भी खोला है। इस अवसर पर PVPL में कमर्शियल वाहन व्यवसाय के प्रमुख एवं कार्यकारी वाईस प्रेसिडेन्ट साजू नायर उपस्थित हुए।

नया Ape E-City लगभग बिना आवाज और कंपन के, शून्य उत्सर्जन के साथ ड्राइविंग का बेहतरीन अनुभव देता है और शहरी भारत के लिए अगली पीढ़ी का अंतिम मील का परिवहन समाधान बन जाता है। इसमें इसकी श्रेणी की विभिन्न अग्रणी विशेषताएं हैं, जो इसे एक अनोखा प्रस्ताव बनाती हैं, जैसे लीथियम आयन बैटरीज, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, उन्नत पावर और टॉर्क, गियर और क्लच नहीं, सुरक्षा के लिए दरवाजे, पूरी तरह डिजिटल क्लस्टर। Ape E-City पहला तिपहिया है, जिसमें स्मार्ट स्वैपेबल बैटरीज हैं। स्वैपेबल बैटरी का कॉन्सेप्ट सन मोबिलिटी के साथ मिलकर लाया जा रहा है, जो इलेक्ट्रिक परिवहन बैटरी टेक्नोलॉजी में अग्रणी है। ग्राहक Ape वाले इको-सिस्टम से बैटरी चार्ज, रिचार्च, स्वैप स्टेशनों का लोकेशन, आदि देख सकते हैं।

Ape E-City में इस श्रेणी का प्रथम डिजिटल इंस्ट्रूमेन्ट क्लस्टर है, जो चार्ज की स्थिति, ड्राइव मोड्स, सर्विस अलर्ट्स, इकोनॉमी मोड, आदि की जानकारी देता है, ताकि चालकों को अग्रिम सहायता मिले। Ape E-City के ग्राहकों को 36 महीने/ 1 लाख कि.मी. (जो पहले हो) की सुपर वारंटी मिलेगी, साथ ही 3 वर्षों के लिए निशुल्क निर्धारित रख-रखाव, जो इस क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ पेशकश है।

Ape E-City का मालिक बनना सरल है और यह आय बढ़ाने का वादा करती है। इसका लक्ष्य आवाज-रहित, आरामदेय सवारी बनना है, वह भी शून्य उत्सर्जन के साथ, इस प्रकार यह नए और बदलते भारत का वाहन है। Ape E-City की शुरुआती कीमत 1.96 लाख रुपये (एक्‍सशोरूम विजयवाड़ा) है। 

chat bot
आपका साथी